SA20 लीग में RCB को मानो नया साथी मिल गया, जहां एक टीम महज 49 रन पर ढेर हो गई। टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए और यह मुकाबला लो-स्कोर के शर्मनाक रिकॉर्ड के नाम दर्ज हो गया।
RCB को मिला नया साथी, एक और टीम 49 रन पर सिमटी; दहाई का आकड़ा भी नहीं छू पाए 9 बल्लेबाज
Table of Contents
SA20 2025-26 Lowest score: साउथ अफ्रीका की टी20 लीग SA20 के 2025-26 सीजन में क्रिकेट फैंस को एक ऐसा मुकाबला देखने को मिला, जिसने सबको हैरान कर दिया। तीसरे मैच में ही एक टीम की बल्लेबाजी इस कदर बिखरी कि सालों तक उसका जिक्र होता रहेगा। पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला गया यह मैच न सिर्फ बड़े अंतर की जीत के लिए याद किया जाएगा, बल्कि शर्मनाक लो-स्कोर के कारण भी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया।
सनराइजर्स ईस्टर्न केप और पार्ल रॉयल्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में जीत-हार से ज्यादा चर्चा पार्ल की बल्लेबाजी की रही। बड़े नामों से सजी टीम सिर्फ 49 रन पर ढेर हो गई, जो SA20 लीग का अब तक का सबसे कम स्कोर है। इस नाकामी ने क्रिकेट फैंस को 2017 के आईपीएल की याद दिला दी, जब RCB भी 49 रन पर सिमट गई थी।
SA20: ईस्टर्न केप की दमदार बल्लेबाजी
टॉस जीतकर सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। ओपनर्स ने ठोस नींव रखी, जिसके बाद मिडिल ऑर्डर में जॉर्डन हरमन ने मोर्चा संभाला। हरमन ने महज 28 गेंदों में नाबाद 62 रन जड़ दिए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

क्विंटन डी कॉक और जॉनी बेयरस्टो ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, जिससे टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंच गई। पार्ल रॉयल्स के गेंदबाज पूरे मैच में संघर्ष करते नजर आए और कोई भी गेंदबाज दबाव बनाने में सफल नहीं रहा।
SA20: ताश के पत्तों की तरह ढही पार्ल रॉयल्स की बल्लेबाजी
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ओवर से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे। टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया और रन बोर्ड पर दबाव लगातार बढ़ता गया। पार्ल की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। पूरी टीम महज 11.5 ओवर में 49 रन पर ऑलआउट हो गई और दर्शक सन्न रह गए।

SA20: नॉर्खिया की आग उगलती गेंदबाजी
सनराइजर्स ईस्टर्न केप की इस ऐतिहासिक जीत के असली हीरो एनरिक नॉर्खिया रहे। उन्होंने अपनी रफ्तार और सटीक लाइन-लेंथ से पार्ल के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। नॉर्खिया ने 3 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट झटके, जिसमें एक ओवर में 3 विकेट शामिल थे। एडम मिल्ने ने भी 2 विकेट लेकर दबाव बनाए रखा, जबकि थरिंदु रत्नायके समेत अन्य गेंदबाजों ने बाकी काम पूरा किया। नॉर्खिया को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
SA20: RCB की याद दिलाने वाला शर्मनाक रिकॉर्ड
पार्ल रॉयल्स का यह प्रदर्शन देखकर क्रिकेट फैंस को 2017 का आईपीएल मैच याद आ गया, जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रन पर सिमट गई थी। ठीक उसी तरह, यहां भी बड़े-बड़े नाम पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन