दिलचस्प हुई ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस! WPL 2026 के 18वें मैच के बाद जानिए सबसे ज्यादा रन और विकेट के मामले में कौन आगे

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में अब तक 18 मैच खेले जा चुके हैं। अब ग्रुप स्टेज में सिर्फ दो मैच बचे हैं। तो, हमारे साथ पता करें कि ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे है।

iconPublished: 30 Jan 2026, 08:18 AM
iconUpdated: 30 Jan 2026, 08:20 AM

WPL 2026 Orange and Purple Cap: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 को अपना पहला फाइनलिस्ट मिल गया है, वहीं ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी काफी दिलचस्प हो गई है। पर्पल कैप के लिए मुकाबला सबसे कड़ा है। तो, डब्ल्यूपीएल 2026 के 18वें मैच के बाद हमारे साथ पता करें कि रन और विकेट के मामले में कौन आगे है।

विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का 18वां मैच 29 जनवरी को वडोदरा के बीसीए स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स (RCB vs UPW) के बीच खेला गया। 8 विकेट से मैच जीतकर बेंगलुरु इस सीजन के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

WPL 2026 में ऑरेंज कैप की दौड़ में कौन आगे?

डब्ल्यूपीएल 2026 के 18वें मैच के बाद, मुंबई इंडियंस की नेट साइवर-ब्रंट ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में 79.75 की औसत से 319 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और तीन हाफ-सेंचुरी शामिल हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तान स्मृति मंधाना अगली लाइन में हैं।

Nat Sciver-Brunt
  • नेट साइवर-ब्रंट: 6 मैच, 319 रन
  • स्मृति मंधाना: 8 मैच, 290 रन
  • हरमनप्रीत कौर: 7 मैच, 260 रन
  • मेग लैनिंग: 7 मैच, 248 रन
  • फोएबे लिचफील्ड: 6 मैच, 243 रन

WPL 2026 में पर्पल कैप की दौड़ में कौन आगे?

डब्ल्यूपीएल 2026 में पर्पल कैप की रेस बहुत दिलचस्प है। लीग के 18वें मैच के बाद, नादिन डी क्लर्क और सोफी डिवाइन के बीच कांटे की टक्कर है। डब्ल्यूपीएल 2026 के 18वें मैच में चार विकेट लेने के बाद नादिन डी क्लर्क के पास अभी पर्पल कैप हैं। डब्ल्यूपीएल 2026 में अब तक नादिन डी क्लर्क ने आठ मैचों में 7.25 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लिए हैं।

  • नादिन डी क्लर्क: 8 मैच, 15 विकेट
  • सोफी डिवाइन: 7 मैच, 15 विकेट
  • नंदनी शर्मा: 7 मैच, 14 विकेट
  • लॉरेन बेल: 8 मैच, 12 विकेट
  • अमेलिया केर: 6 मैच, 12 विकेट

मौजूदा WPL 2026 पॉइंट्स टेबल पर एक नजर

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 12 अंक, नेट रन रेट +1.247
  • गुजरात जायंट्स: 8 अंक, नेट रन रेट -0.271
  • मुंबई इंडियंस: 6 अंक, नेट रन रेट +0.146
  • दिल्ली कैपिटल्स: 6 अंक, नेट रन रेट -0.164
  • यूपी वॉरियर्स: 4 अंक, नेट रन रेट -1.146

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?