Sydney Sixers vs Adelaide Strikers: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रही है। बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे बाबर लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं।
Babar Azam ने फिर ऑस्ट्रेलिया में कटवाई नाक, BBL में लप्पू सा कैच थमा कर लौटे पवेलियन; VIDEO
Babar Azam Struggles in BBL: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा एक बार फिर मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए बाबर न तो बल्लेबाज़ी में अपनी पहचान के मुताबिक प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही फील्डिंग में भरोसा जगा पा रहे हैं।
17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में बाबर आजम का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि उन्होंने बल्ले से निराश किया और फील्डिंग में भी कुछ गलतियां कीं। हालांकि, बल्ले से उनकी नाकामी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, और इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।
लप्पू सा कैच थमा कर बाबर लौटे पवेलियन
पारी के 2.2वें ओवर में इंग्लिश गेंदबाज ल्यूक वुड ने बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखा दी। वुड ने ऑफ स्टंप के आसपास हल्की शॉर्ट लेंथ गेंद डाली। बाबर बैकफुट पर गए और मिड-विकेट की ओर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सही तरह से बल्ले पर नहीं आई। नतीजा ये रहा कि गेंद सीधे मिड-विकेट पर खड़े मैथ्यू शॉर्ट के हाथों में चली गई, जिन्होंने बिना किसी परेशानी के आसान कैच पकड़ लिया। इस तरह बाबर आजम सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।
Luke Wood gets the BIG wicket of Babar Azam!
— KFC Big Bash League (@BBL) December 17, 2025
The No.2 pick in the #BBL15 Draft has his first breakthrough for the Adelaide Strikers. pic.twitter.com/9eAmehbj38
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Babar Azam
Once a cover drive, now a cover-up. Babar Azam, Pakistan’s most expensive embarrassment on the global stage. #BBL pic.twitter.com/VnWC2Oiayo
— Engr. Molvi (@EngAamirCheema) December 17, 2025
Give me freedom
— 𝚅𝚊𝚛𝚞𝚗¹⁸ (@varunx18) December 17, 2025
Give me fire
Give me Rawalpindi Highway
Or I'll Retire
King Babar Azam for you 😭 pic.twitter.com/DLJ5D5nhx1
Babar Azam was never a blockbuster or modern type T20 bat and was never gonna become one. Just a decent runs accumulator. T20 cricket has affected his other formats game far more than he got benefits from it.
— Martial (@coverpoint_) December 17, 2025
सिक्सर्स के लिए बढ़ी मुश्किलें
सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए सिक्सर्स को बाबर से एक बड़ी पारी की दरकार है। अगले मुकाबले में उन पर खुद को साबित करने का भारी दबाव होगा।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन