Babar Azam ने फिर ऑस्ट्रेलिया में कटवाई नाक, BBL में लप्पू सा कैच थमा कर लौटे पवेलियन; VIDEO

Sydney Sixers vs Adelaide Strikers: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के लिए ऑस्ट्रेलिया की धरती किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हो रही है। बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे बाबर लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं।

iconPublished: 17 Dec 2025, 04:27 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 04:30 PM

Babar Azam Struggles in BBL: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा एक बार फिर मुश्किलों भरा साबित हो रहा है। बिग बैश लीग (BBL) में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए बाबर न तो बल्लेबाज़ी में अपनी पहचान के मुताबिक प्रदर्शन कर पा रहे हैं और न ही फील्डिंग में भरोसा जगा पा रहे हैं।

17 दिसंबर को एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में बाबर आजम का प्रदर्शन चर्चा का विषय बन गया, क्योंकि उन्होंने बल्ले से निराश किया और फील्डिंग में भी कुछ गलतियां कीं। हालांकि, बल्ले से उनकी नाकामी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है, और इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

लप्पू सा कैच थमा कर बाबर लौटे पवेलियन

पारी के 2.2वें ओवर में इंग्लिश गेंदबाज ल्यूक वुड ने बाबर आजम को पवेलियन की राह दिखा दी। वुड ने ऑफ स्टंप के आसपास हल्की शॉर्ट लेंथ गेंद डाली। बाबर बैकफुट पर गए और मिड-विकेट की ओर आक्रामक शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद सही तरह से बल्ले पर नहीं आई। नतीजा ये रहा कि गेंद सीधे मिड-विकेट पर खड़े मैथ्यू शॉर्ट के हाथों में चली गई, जिन्होंने बिना किसी परेशानी के आसान कैच पकड़ लिया। इस तरह बाबर आजम सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए।

सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए Babar Azam

सिक्सर्स के लिए बढ़ी मुश्किलें

सिडनी सिक्सर्स ने बाबर आजम पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए सिरदर्द बनती जा रही है। टूर्नामेंट में बने रहने के लिए सिक्सर्स को बाबर से एक बड़ी पारी की दरकार है। अगले मुकाबले में उन पर खुद को साबित करने का भारी दबाव होगा।

Read More Here:

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?