सैम अयूब का सपना... 'बिहार के लाल' वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी देख फैंस ने लिए पाकिस्तानियों के मजे, रिएक्शन देख नहीं रुकेगी हंसी

Vaibhav Suryavanshi: जितेश शर्मा की कप्तानी में इंडिया ए, फिलहाल एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 टूर्नामेंट में भाग ले रहा है, जहां वैभव सूर्यवंशी ने अपनी धमाकेदार पारी से सुर्खियां बटोरीं।

iconPublished: 14 Nov 2025, 07:48 PM
iconUpdated: 14 Nov 2025, 07:50 PM

Vaibhav Suryavanshi Century: शाम तक पूरा भारतीय क्रिकेट जगत जसप्रीत बुमराह की चर्चा में था। लेकिन सूरज ढलते-ढलते सुर्खियां वैभव सूर्यवंशी की तरफ मुड़ गईं। इसकी वजह थी उनका तूफानी अर्धशतक और उसके बाद उसी रफ्तार में जड़ा गया शतक। लेकिन वैभव के इस शतक के बाद फैंस लगातार सैम अयूब का नाम लेने लगे। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? जानिए इसके पीछे की वजह।

एसीसी मेंस एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के ग्रुप-बी का दूसरा मैच 14 नवंबर को खेला गया। ये मुकाबला इंडिया ए और यूएई ए के बीच था। इस मैच में सबसे ज्यादा चर्चा 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की धमाकेदार बल्लेबाजी की रही।

Vaibhav Suryavanshi ने जड़ा जबरदस्त शतक

ये पारी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के लिए ड्रामे से भरी रही। मोहम्मद फराजुद्दीन की पहली गेंद पर कवर में उनका आसान कैच छूट गया और यही चूक यूएई पर भारी पड़ गई। जीवनदान मिलते ही 14 साल के वैभव ने रफ्तार पकड़ ली। उन्होंने चौकों-छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में अर्धशतक और 32 गेंदों में शतक पूरा किया। 10 चौके और 9 छक्कों से सजी इस तूफानी शतकीय पारी में उनका स्ट्राइक रेट 312.5 रहा।

फैंस ने क्यों लिए पाकिस्तानियों के मजे

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने वैभव सूर्यवंशी के शतक के सोशल मीडिया पोस्ट के कमेंट में लिखा, "सैम अयूब के लिए एक सपना।" ये कमेंट तुरंत वायरल हो गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सैम अयूब को स्टार बल्लेबाज के तौर पर पेश करने के लिए उन्हें टीम में शामिल किया था। हालांकि, सैम बड़ी टीमों के खिलाफ नाकाम रहे हैं। उन्होंने अब तक कुल 16 वनडे मैच खेले हैं। इन 16 मैचों में उन्होंने 47.86 की औसत से 718 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

यूएई के खिलाफ वैभव की पारी

यूएई के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त बल्लेबाजी की। वो ऐसे खेल रहे थे जैसे कोई उन्हें रोक ही नहीं सकता। लेकिन मोहम्मद फराजुद्दीन की एक गेंद पर उनका विकेट टूट गया और वो 150 रन से बस 6 रन दूर रह गए। वैभव ने सिर्फ 42 गेंदों में 144 रन ठोक डाले। उनका स्ट्राइक रेट 342.85 रहा। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 15 छक्के लगाकर पूरे मैच में तहलका मचा दिया।

Read More Here:

Vaibhav Suryavanshi: 10 चौके 9 छक्के... 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने UAE के खिलाफ जड़ा धमाकेदार शतक, पाकिस्तान थर-थर कांपा

पूरे एशिया कप इंडियन प्लेइंग XI से बाहर थे Jitesh Sharma, किस तरह कोच गौतम गंभीर ने किया मोटिवेट? जितेश शर्मा ने SPORTS YAARI पर किया बड़ा खुलासा

जब एशिया कप ट्रॉफी लेकर भाग रहे थे मोहसिन नकवी, क्या कर रहे थे जितेश शर्मा? SPORTS YAARI के Exclusive Interview में सुनाया पूरा किस्सा

फ्रेंचाइजियों ने इन खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, एक क्लिक में देखें सभी WPL 2026 टीमों की रिलीज लिस्ट