Rohit Sharma: रायपुर में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे के दौरान एक मजेदार और दिल को छू लेने वाले पल ने दर्शकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी। इस खास पल के दौरान ऋषभ पंत के साथ रोहित शर्मा भी मौजूद थे।
ऋषभ पंत के कहने पर वर्ल्ड कप 2027 के लिए रोहित शर्मा ने मांगी मन्नत? VIDEO वायरल
Rohit Sharma Eyelash Wish: क्रिकेट के मैदान पर तगड़े मुकाबले के बीच, कभी-कभी खिलाड़ियों की छोटी और सहज हरकतें भी बड़ी सुर्खियां बटोर लेती हैं। रायपुर में हुए दूसरे वनडे के दौरान, डगआउट में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच हुआ एक पल सोशल मीडिया पर छा गया है, जिसने फैंस को खूब हंसाया और भावुक भी कर दिया।
गौरतलब है कि भारत और साउथ अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रहे हैं। जिसका दूसरा मैच 3 दिसंबर को खेला गया। ये मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया।
डगआउट में रोहित शर्मा ने मांगी मन्नत
इनिंग ब्रेक के दौरान डगआउट में ऋषभ पंत और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साथ खड़े मैच की रणनीति पर बात कर रहे थे। इसी दौरान कैमरे ने एक अनोखा पल कैद किया। रोहित शर्मा की आंख से एक पलक गिर गई। ऋषभ पंत ने तुरंत वो पलक उठाई और हंसते हुए रोहित की हथेली पर रख दी। आम धारणा है कि यदि किसी की पलक गिर जाए और वो इच्छा मांगकर उसे उड़ाए, तो वह पूरी होती है। इस पलक के साथ रोहित शर्मा ने भी इच्छा मांगकर उसे उड़ा दिया।
Rishabh Pant saw Rohit Sharma’s eyelash fall and told him to make a wish with it😭😭 pic.twitter.com/huckgQOrGk
— . (@PoetVanity_) December 3, 2025
वर्ल्ड कप 2027 के लिए Rohit Sharma ने मांगी मन्नत?
स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव इस दृश्य को दिखाया गया, और कमेंट्री बॉक्स में मौजूद अभिषेक नायर भी मजाक करने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने कहा कि शायद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 2027 वर्ल्ड कप जीतने की मन्नत मांग रहे होंगे या फिर अगले मैच में शतक लगाने की। उनकी इस टिप्पणी पर दर्शक भी हंस पड़े और सोशल मीडिया पर इस पल के वीडियो की बाढ़ आ गई।
#RishabhPant & #RohitSharma share a fun pookie moment, commentary box can’t stop buzzing 😍 #INDvSA 2nd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/uUUTmm025J pic.twitter.com/RcYiIYHNIf
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 3, 2025
रोहित ने लॉन्च की टीम इंडिया की नई जर्सी
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों में एक नया मोड़ लाते हुए, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई जर्सी ऑफिशियली लॉन्च कर दी है। इस मौके पर बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया और वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला मौजूद थे। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी नई जर्सी को लॉन्च करने के लिए स्टेज पर देवजीत सैकिया के साथ शामिल हुए।
Read More Here:
शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन