Mohammed Shami: मोहम्मद शमी अपने खेल, चोटों, बयानों और पत्नी के साथ संबंधों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। शमी 3 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।
'उसने मेरे प्यार का खून का किया...', Mohammed Shami के बर्थडे पर हसीन जहां को ये पोस्ट हुआ वायरल, शमी पर खुलकर निकाली भड़ास

Haseen Jahan Instagram Post: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) आज यानी 3 सितंबर को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। हाल ही में शमी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में थे। लेकिन वह अपनी वाइफ हसीन जहां के साथ रिश्ते को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। अब उनके जन्मदिन पर हसीन जहां का तीन दिन पुराना एक पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में शमी के बारे में कई बातें लिखी हैं।
आपको बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और हसीन जहां (Haseen Jahan) की शादी साल 2014 में हुई थी। लेकिन इसके चार साल के अंदर ही साल 2018 में दोनों अलग हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलकत्ता हाईकोर्ट ने शमी को अलग रह रही अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये देने का आदेश दिया है। यह आदेश 2018 से प्रभावी किया गया है।
वाइफ ने शमी पर खुलकर निकाली भड़ास
हसीन जहां ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा, "मैं इस दुनिया में जीने के बाद मरने आई हूं, डरने नहीं। जो क्रिमिनल्स ये सोचते हैं कि वो साजिश रचकर, गैरकानूनी काम करके और अपराध करके 'अमर' रहेंगे, उन पागल आवारा कुत्तों को अमर होने की बधाई। मैं अपने हस्बैंड से लड़ूंगी, झगड़ूंगी, उसकी बदतमीजी के खिलाफ केस भी करूंगी और दुनिया को चिल्ला-चिल्लाकर ये भी बताऊंगी कि जिस इंसान को मैंने अपनी जिंदगी का मालिक बनाया था, उसने मेरे प्यार और रिश्ते का खून कर दिया। वो चाहे जैसा भी इंसान हो, वो मेरा हसबैंड था या है।"
View this post on Instagram
हसीन जहां ने कहा आवारा कुत्ता
हसीन जहां ने इस पोस्ट के कैप्शन में आगे लिखा, "लेकिन अगर मेरे हसबैंड ने अपनी बेवकूफी के चलते किसी पागल आवारा कुत्ते को मेरे या मेरी बेटी के पीछे लगा दिया या खुद हमें डराने और परेशान करने के लिए ऐसा किया, तो मैं उन पागल आवारा कुत्तों को कोर्ट में ही देखूंगी, इंशा अल्लाह। याद रखिए भारतीय कानून व्यवस्था के मुताबिक सजा देर से मिलती है, लेकिन मिलती जरूर है। फिर देखूंगी कि कौन सा इंटरनेशनल क्रिकेटर और क्रिकेटर के पाले हुए तलवे चाटने वाले उन पागल आवारा कुत्तों को बचाने आते हैं। अपने किए का फल तो भुगतना ही पड़ता है, आखिर में समझ आ ही जाएगा, इंशा अल्लाह।"
Mohammed Shami का इंटरनेशनल करियर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपने करियर में 64 टेस्ट मैचों में 3.30 की इकॉनमी से 229 विकेट लिए हैं। उन्होंने 108 वनडे मैचों में 5.58 की इकॉनमी से 206 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 25 टी20 मैचों में 8.95 की इकॉनमी से 27 विकेट लिए हैं।
Read More Here: