पाकिस्तान से तो ओमान टीम निकली अच्छी, भारत के सामने चेज किए 167 रन; सलमान आगा एंड कंपनी की तो निकल गई थी हवा

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले अब समाप्त हो चुके हैं, जिसमें ओमान ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया।

iconPublished: 20 Sep 2025, 09:34 AM
iconUpdated: 20 Sep 2025, 09:41 AM

Asia Cup 2025, Oman better than Pakistan: एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने अबू धाबी के शेख ज़ायद स्टेडियम में ओमान को 21 रनों से हराया। हालांकि ओमान की टीम हार गई, लेकिन उनके बल्लेबाज और गेंदबाज भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देने में सफल रहे।

अगर ओमान के कप्तान जतिंदर की पारी थोड़ी तेज होती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। कुल मिलाकर पाकिस्तान की तुलना में ओमान ने कहीं बेहतर प्रदर्शन किया और उनका जोश, जज़्बा और जुनून देख भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव भी प्रभावित हुए।

Asia Cup 2025: पाकिस्तान से बेहतर खेली ओमान

एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में ओमान की टीम ने पाकिस्तान के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सिर्फ 127 रन बनाए थे, जबकि ओमान ने भारत के खिलाफ 167 रन का स्कोर बनाया। यह साफ़ दर्शाता है कि ओमान ने पाकिस्तान की तुलना में भारत के खिलाफ कहीं अधिक मजबूत और प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला।

Oman players line up for the national anthem, India vs Oman, Asia Cup, Dubai, September 19, 2025

Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने ओमान टीम की करी तारीफ

मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मजाकिया अंदाज़ में कहा कि अगले मैच से वह 11वें नंबर से ऊपर बल्लेबाजी करने की कोशिश करेंगे। उन्होंने ओमान की टीम की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ओमान ने अविश्वसनीय क्रिकेट खेला। मुझे उनके कोच सुलु सर (सुलक्षण कुलकर्णी) के बारे में पता था कि वे खड़ूस होंगे, लेकिन उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखकर वाकई मज़ा आया।”

Suryakumar Yadav wearing a blue and orange India cricket jersey, shaking hands with Oman Captain in a red, green, and white Oman cricket jersey. Both are smiling, with Suryakumar Yadav wearing a blue cap and the Oman Captain wearing a black cap.

सूर्या ने अर्शदीप और हर्षित के बारे में बात करते हुए कहा कि बाहर से आकर खेलना थोड़े मुश्किल हो सकता है, खासकर इतनी उमस और गर्मी में। उन्होंने हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी की भी सराहना की और कहा कि उनका आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन वे टीम के लिए हमेशा महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ अगले मुकाबले के लिए सूर्यकुमार ने टीम को पूरी तरह तैयार बताया।

Asia Cup 2025: संजू सैमसन ने भी ओमान को लेकर दिया बयान

अर्धशतक जड़कर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने संजू सैमसन ने कहा, “उमस और गर्मी अधिक थी, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से फिटनेस पर काम कर रहा हूं। नया ट्रेनर मिला है और ब्रोंको टेस्ट भी हुआ। ओमान की गेंदबाजी वाकई अच्छी रही। पावरप्ले में उन्होंने शानदार स्विंग की और आगे बढ़कर खेला। अपने देश के लिए बल्ले से योगदान देना हमेशा महत्वपूर्ण है।”

READ MORE HERE:

Asia Cup 2025 Points Table: भारत ने ओमान को 21 रनों से दी पटखनी, देखें पॉइंट्स टेबल पर सभी टीमों का हाल

IND vs OMAN Highlights: ओमान ने बढ़ाईं भारतीय फैंस की धड़कनें, हारा हुआ मैच जीता भारत; एक पल को मंडराने लगा था हार का खतरा

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल हुए बाहर?

Follow Us Google News