Asia Cup 2025: ओमान ने किया टीम का ऐलान, भारतीय मूल के खिलाड़ी को बनाया कप्तान

ओमान क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के लिए अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। इस टीम में 4 हिंदू खिलाड़ियों को जगह मिली है, वहीं भारतीय मूल के क्रिकेटर को कप्तान नियुक्त किया गया है।

iconPublished: 26 Aug 2025, 04:32 PM
iconUpdated: 26 Aug 2025, 04:43 PM

Oman Squad for Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, जिसका आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। सभी टीमें अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर चुकी हैं और अब ओमान ने भी इस बड़े टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है।

ओमान पहली बार एशिया कप (Asia Cup) में खेलने उतरेगा और उनके स्क्वाड में कई नए चेहरे नजर आएंगे। खास बात यह है कि टीम में 4 हिंदू खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। वहीं, टीम की कप्तानी भारतीय मूल के पंजाबी सिख क्रिकेटर जतिंदर सिंह के हाथों में होगी।

Asia Cup 2025 के लिए ओमान ने स्क्वाड का किया एलान

एशिया कप (Asia Cup) 2025 के लिए ओमान ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में समय श्रीवास्तव, आर्यन बिष्ट, विनायक शुक्ला और आशीष ओडेडेरा जैसे 4 हिंदू खिलाड़ियों को जगह मिली है। ओमान की टीम में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का संतुलित मिश्रण देखने को मिल रहा है। भारतीय मूल के क्रिकेटर जतिंदर सिंह की कप्तानी में ओमान पहली बार एशिया कप में उतरेगा और इस टूर्नामेंट में खास छाप छोड़ने का प्रयास करेगा।

Jatinder Singh in a jolly good mood, Ireland vs Oman, World Cup Qualifier, Bulawayo, June 19, 2023

कोच दलीप मेंडिस एशिया कप के लिए है तैयार

ओमान क्रिकेट टीम के हेड कोच दलीप मेंडिस ने अपने बयान में कहा “पाकिस्तान और भारत के खिलाफ खेलना किसी भी क्रिकेटर का सपना होता है। ये दोनों ही काफी मजबूत टीमें है लेकिन टी20 क्रिकेट काफी तेजी से आगे बढ़ता है और एक ओवर मैच का रुख मोड़ सकता है। हमारी टीम भी काफी मजबूत है। उन्होंने जबरदस्त क्रिकेट खेला है और एशिया कप 2025 के लिए क्वालीफाई किया। मुझे उम्मीद है कि टीम के खिलाड़ी एशिया कप में इंपैक्ट जरुर डालेंगे। हमारे पास बेहतरीन युवा खिलाड़ी हैं और अनुभवी क्रिकेटर्स से भी उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

Oman head coach Duleep Mendis looks on during their Super-Over loss to Namibia, Namibia vs Oman, T20 World Cup 2024, Group B, Bridgetown, June 2, 2024

ग्रुप ए में है ओमान

एशिया कप (Asia Cup) 2025 में ओमान को भारत, पाकिस्तान और यूएई के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। ओमान अपनी अभियान की शुरुआत 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम 15 सितंबर को यूएई से भिड़ेगी, जबकि 19 सितंबर को उसका सामना भारत से होगा।

Fayyaz Butt is joined by a jubilant Jatinder Singh in celebrations, Oman vs UAE, ICC Cricket World Cup Qualifier, Bulawayo, June 21, 2023

ओमान का स्क्वाड

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, सुफियान यूसुफ, आशीष ओडेडेरा, आमिर कलीम, मोहम्मद नदीम, सुफियान महमूद, आर्यन बिष्ट, करण सोनावले, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव

Read more: 'लाइन क्रॉस मत करना...' एशिया कप 2025 में IND-PAK मैच से पहले वसीम अकरम ने खुलेआम दी वॉर्निंग, बताया कौन जीतेगा मुकाबला?

Anaya Bangar: बिना शादी के मां बनना चाहती है लड़का से लड़की बनीं अनाया बांगर? वायरल हो रहे VIDEO में खुद कर डाला खुलासा

Follow Us Google News