शुभमन गिल की टीम को खलेगी विराट कोहली की कमी? इंग्लैंड के उपकप्तान ने किया बड़ा दावा!

IND vs ENG: भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई हुई है। जहां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इससे पहले ही इंग्लैंड के टेस्ट उपकप्तान ओली पोप ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर बयान दिया है।

iconPublished: 11 Jun 2025, 06:04 PM
iconUpdated: 11 Jun 2025, 06:05 PM

Ollie Pope on Virat Kohli: भारतीय टीम के लिए 20 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत हो रही है। जिसके लिए भारत इंग्लैंड दौरे पर गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच 20 जून से 24 जून तक लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर खेला जाना है। लेकिन इस टेस्ट सीरीज से पहले ही विराट कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस पर इंग्लैंड के टेस्ट उपकप्तान ओली पोप ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

विराट कोहली पर ओली पोप का बयान

इंग्लैंड के टेस्ट उपकप्तान ओली पोप का मानना ​​है कि भारतीय टीम को अब विराट कोहली (Virat Kohli) के 'ऑरा' की कमी खलेगी। पोप के मुताबिक कोहली मैदान पर ऐसा प्रभाव लेकर आते थे जिससे विपक्षी टीम डर जाती थी और अपनी टीम का आत्मविश्वास बढ़ जाता था।

ओली पोप ने टॉकस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, "ये एक यंग टीम है, लेकिन इन इंडियन प्लेयर्स में बहुत टैलेंट और गहराई है। बहुत से अच्छे युवा खिलाड़ी सामने आ रहे हैं। शुभमन गिल जो अब नए कप्तान हैं, वो शानदार बल्लेबाज हैं। हां, विराट कोहली की स्लिप में मौजूदगी और उनका जोश जरूर मिस किया जाएगा। लेकिन टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इसलिए उन्हें अपने ऊपर भरोसा रहेगा। और हमारी टीम भी पूरी तरह तैयार है।”

टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ Virat Kohli का प्रदर्शन

2012 से लेकर 2022 तक विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ 28 टेस्ट मैच खेले हैं। इन 28 टेस्ट मैचों में उन्होंने 50 पारियों में 42.36 के औसत से 1991 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं।

घरेलू मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैचों की 21 पारियों में 56.38 के औसत से 1015 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं इंग्लैंड के मैदानों पर विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 15 मैचों की 29 पारियों में 33.65 के औसत से 976 रन बनाए हैं. जिसमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

भारत की तरफ से शुभमन गिल (कप्तान) और ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर) टीम की अगुवाई करेंगे. टीम में अन्य प्रमुख खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव शामिल हैं।

Read More Here:

South Africa Playing XI: WTC Final 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने किया प्लेइंग XI का ऐलान, टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया को दिया बड़ा सरप्राइज!

टीम इंडिया को मिला विराट कोहली का रिप्लेसमेंट, IND VS ENG टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड में KL Rahul ने जड़ा शतक

Follow Us Google News