IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पाँचवें टेस्ट मैच में ओली पोप (Ollie Pope) इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक कप्तान के तौर पर 14 बार डीआरएस लिया है। लेकिन 14वां डीआरएस उनके लिए खास साबित हुआ, जो यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के खिलाफ था।
13 बार फेल, 14वीं बार में लगा जैकपॉट... यशस्वी जायसवाल के आउट होने से टूटा ओली पोप का गलत DRS वाला सिलसिला

Ollie Pope DRS Record: भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह टेस्ट मैच लंदन के केनिंग्टन स्थित द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स इंग्लैंड की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और वह प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हैं। उनकी जगह 27 वर्षीय ओली पोप को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
टेस्ट क्रिकेट में अपने पांचवें मैच में कप्तानी करते हुए ओली पोप (Ollie Pope) ने एक शर्मनाक सिलसिला तोड़ दिया है। यह सिलसिला कप्तान के तौर पर फील्डिंग करते हुए गलत डीआरएस फैसला लेने का है। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के रूप में 14वें डीआरएस फैसले में यह सिलसिला थमा है।
जायसवाल के खिलाफ लिया गया डीआरएस
ओवल में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की इनस्विंग गेंद यशस्वी जायसवाल के पैड पर लगी। गेंद से दो आवाजें सुनाई दीं, जिससे इंग्लैंड के खिलाड़ी थोड़ा असमंजस में पड़ गए। बेन डकेट रिव्यू लेने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन ओली पोप ने अपनी सहज बुद्धि पर भरोसा करते हुए डीआरएस ले लिया।
Ollie Pope 🤝 DRS
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2025
🇮🇳 1️⃣0️⃣-1️⃣ pic.twitter.com/VyX4061MvH
रीप्ले खेलते ही साफ़ हो गया कि गेंद बल्ले से नहीं, पैड से लगी थी। स्क्रीन पर तीन रेड सिग्नल ('थ्री रेड्स') दिखाई दिए, जिससे यशस्वी जायसवाल 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ओली पोप ने जश्न मनाते हुए हाथ ऊपर उठाए और बेन स्टोक्स की तरफ इशारा किया और स्टोक्स ताली बजाने लगे।
ओली पोप का डीआरएस रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में कप्तान के तौर पर फील्डिंग करते हुए ओली पोप का यह 14वां डीआरएस था। इससे पहले, उनके 12 रिव्यू पूरी तरह से गलत साबित हुए थे और एक बार मामला अंपायर कॉल पर गया था। लेकिन 14वें डीआरएस के दौरान पोप का फैसला सही निकला।

Ollie Pope के टेस्ट कप्तानी आंकड़े
ओवल टेस्ट में बतौर कप्तान ओली पोप (Ollie Pope) का यह पांचवां टेस्ट मैच है। उन्होंने पहली बार साल 2024 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की कप्तानी की थी। तब से अब तक उन्होंने 4 में से तीन टेस्ट मैचों में टीम को जीत दिलाई है। इंग्लैंड को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था। टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान पोप का जीत प्रतिशत 60 है।
Read More Here: