Virat Kohli: 'ऑफ स्टंप' की गेंद विराट कोहली के लिए फिर बनी मुश्किल! VIDEO ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

Virat Kohli Off Stump Ball: ऑफ स्टंप की बॉल विराट कोहली के लिए एक बार फिर मुश्किल बनी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

iconPublished: 17 Oct 2025, 03:33 PM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 03:34 PM

Virat Kohli Off Stump Ball: विराट कोहली टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं। 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके जरिए फैंस करीब 7 महीनों के बाद किंग कोहली को एक बार फिर टीम इंडिया के लिए खेलता हुआ देख सकेंगे। सीरीज से पहले कोहली अभ्यास के लिए मैदान पर उतरे और 'ऑफ स्टंप' की गेंद उनके लिए एक बार फिर मुश्किल बनती दिखी।

ऑफ स्टंप की गेंद तो मानिए विराट कोहली (Virat Kohli) का पीछा ही नहीं छोड़ रही है। 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तो कोहली 8 बार ऑफ स्टंप की गेंद पर पवेलियन लौटे थे। सीरीज में कोहली कुल 9 बार बैटिंग करने उतरे थे, जिसमें एक बार नाबाद रहे थे। बाकी 8 बार ऑफ स्टंप की गेंद ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई थी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे से पहले भी 'ऑफ स्टंप' की गेंद ने किया परेशान (Virat Kohli)

अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभ्यास के लिए नेट्स में मौजूद कोहली ऑफ स्टंप की गेंद को बड़े असहज तरीके से खेलते हैं। एक्स पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "विराट भाई अब तो छोड़ दो ऑफ स्टंप की बॉल।"

पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में दिखे थे Virat Kohli

कोहली इससे पहले 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। टूर्नामेंट के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को पहले ही अलविदा कह चुके थे। लिहाजा कोहली सिर्फ वनडे में भारत के लिए उपलब्ध हैं।

Virat Kohli

2027 वर्ल्ड कप को लेकर छिड़ी बहस (Virat Kohli)

विराट कोहली को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉर्मेट की सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करना होगा। इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि क्या कोहली 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे वह क्या फैसला लेते हैं।

Read more: Temba Bavuma: इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारत आएंगे टेम्बा बावुमा, संभालेंगे कप्तानी

‘शुभमन गिल के लिए कप्तानी...’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले अक्षर पटेल ने कप्तानी पर दिया बड़ा बयान, रोहित-कोहली का भी किया जिक्र

IND vs AUS: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के छूटने वाले है पसीने, लगातार खिलाड़ी हो रहे है बाहर