ODI Match Run Chase In 5 Balls: वनडे मुकाबले में रन चेज सिर्फ 5 गेंदों में पूरा हो गया। तो आइए जानते हैं कि यह कमाल कब और कहां हुआ।
सिर्फ 5 गेंदों में टीम ने जीता वनडे मैच, जानिए कब और कहां हुआ ये गजब कारनामा

ODI Match Run Chase In 5 Balls Story: एक दिवसीय यानी वनडे मुकाबले में 100 ओवर निर्धारित होते हैं। दोनों टीमें 50-50 ओवर खेलती हैं। हां वो अलग बात है कि कई बार टीमें 50 खेलने से पहले ऑलआउट हो जाती हैं। लेकिन क्या हम आपसे से कहें कि किसी टीम ने सिर्फ 05 गेंदों में 50 ओवर यानी 300 गेंदों का मैच जीत लिया? आप शायद इस बात को नहीं मानेंगे, लेकिन एक दिवसीय मुकाबले में ऐसा हुआ है।
यह वाक्या कनाडा और अर्जेंटीना की अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मुकाबले (Argentina Under-19 vs Canada Under-19) में हुआ। इन दिनों आईसीसी पुरुष अंडर-19 वर्ल्ड कप अमेरिका क्वालीफायर्स खेले जा रहे हैं। इसी में कनाडा और अर्जेंटीना के बीच मैच हुआ, जिसमें टीम ने सिर्फ 5 गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली।
23 रन पर ऑलआउट हुई अर्जेंटीना (ODI Match)
बता दें कि मुकाबले में अर्जेंटीना ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 23 रन के स्कोर पर सिमट गई। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाज सोरोंडो ने 07 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। टीम के कुल 7 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

अर्जेंटीना की तरफ से पारी में सिर्फ 1 चौका और 1 छक्का लगा। टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका। इस दौरान कनाडा के लिए जे पॉल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। बाकी डेनस्टोर और के मिश्रा ने बाकी 2-2 विकेट अपने नाम किए।
कनाडा ने 5 गेंदों में जीता मैच
View this post on Instagram
फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी कनाडा की टीम ने सिर्फ 05 गेंदों में 24 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस दौरान टीम के लिए ओपनिंग पर उतरे युवराज सामरा ने 4 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 20 रन स्कोर किए। बाकी दूसरे ओपनर धर्म पटेल ने 1 गेंद खेलकर 01 रन बनाया। अर्जेंटीना की तरफ से 3 रन एक्ट्रा दिए, जिससे कनाडा को जीत में और मदद मिली।
Read more: आर अश्विन के साथ हुआ तगड़ा स्कैम, गलती से दे दिया विराट कोहली का नंबर, फिर जो हुआ...
अनाया बांगर फिटनेस का रखती हैं पूरा ख्याल, जिम जाकर फैंस को भी कर दिया मोटिवेट; देखें VIDEO