NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। जैकब डफी के पांच विकेट और मेहमान टीम की कमजोर बल्लेबाजी ने मैच को तीसरे ही दिन खत्म कर दिया।
NZ vs WI: पहले टेस्ट के बाद न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे मुकाबले में 9 विकेट से रौंदा, सीरीज किया अपने नाम
NZ vs WI 2nd Test match: न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहला टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद उम्मीद थी कि दूसरा मुकाबला कड़ा होगा, लेकिन कीवी टीम ने मेहमानों को एकतरफा अंदाज में पछाड़ दिया। तेज गेंदबाज जैकब डफी की घातक गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने मुकाबला सिर्फ तीन दिनों में खत्म करते हुए 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो इस मैच में भी जारी रहा। पहली पारी में 205 रन पर सिमटना और दूसरी पारी में महज 128 रन का स्कोर टीम के लिए हार की बड़ी वजह बना। वहीं न्यूजीलैंड ने पहली पारी से ही मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी और 278 रन बनाकर बढ़त हासिल कर ली। छोटी सी लक्ष्य का पीछा करते हुए कॉनवे और विलियमसन ने कोई गलती नहीं की और टीम को जीत दिला दी।
NZ vs WI: वेलिंग्टन के मैदान पर तीसरे दिन ढह गई वेस्टइंडीज की उम्मीदें
दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी की शुरुआत 32/2 से की थी और वे पहली पारी के आधार पर अभी भी 41 रन पीछे थे। लेकिन तीसरे दिन कीवी पेसर जैकब डफी ने ऐसा कहर बरपाया कि मेहमान टीम वापस मैच में लौट ही नहीं पाई। वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। केवल कावेम हाज 35 रन बनाकर थोड़ा संघर्ष करते दिखे, मगर बाकी बल्लेबाज डफी और माइकल रे की स्विंग-सीम गेंदों के सामने ढेर होते गए। टीम सिर्फ 128 रन पर रोक दी गई। डफी ने दूसरी पारी में 5 विकेट झटके, जबकि माइकल रे ने 3 विकेट लेकर कीवी जीत सुनिश्चित करने में बड़ी भूमिका निभाई।

NZ vs WI: न्यूजीलैंड को मिला सिर्फ 56 रन का आसान लक्ष्य
वेस्टइंडीज के 128 पर सिमटने के बाद न्यूजीलैंड को जीत के लिए केवल 56 रन का लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करना ज्यादा मुश्किल काम नहीं था। कीवी टीम ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 57 रन बनाए और मैच को एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। डेवोन कॉनवे 28 रन* बनाकर नाबाद रहे, जबकि कप्तान केन विलियमसन भी 16 रन* बनाकर क्रीज पर टिके रहे।
NZ vs WI: पहली पारी में ही मिला था न्यूजीलैंड को बढ़त का फायदा
पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम केवल 205 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 278 रन बनाकर 73 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली थी, जिसने मैच का रुख पहले ही दिन बदल दिया था। इस बढ़त ने दूसरी पारी में कीवी गेंदबाजों को हमला करने का पूरा मौका दिया, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया।

NZ vs WI: सीरीज अब न्यूजीलैंड की मुट्ठी में
इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने सीरीज (NZ vs WI) में 1-0 की बढ़त ले ली है। अब 18 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भले ही न्यूजीलैंड हार जाए, फिर भी वह घर में खेली जा रही यह सीरीज नहीं हारेगी।
टीम में नहीं मिली जगह तो संजू सैमसम ने दबाया गौतम गंभीर का गला? जानें वायरल VIDEO की हकीकत