NZ vs ENG: न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर 17 साल बाद घरेलू वनडे सीरीज जीती। ब्लेयर टिकनर की शानदार गेंदबाजी और रचिन रवींद्र के अर्धशतक से कीवियों ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाई।
NZ vs ENG: कीवियों का 17 साल का इंतजार हुआ खत्म, इंग्लैंड को दूसरे ODI में भी दी शिकस्त; ब्लेयर टिकनर का दमदार कमबैक
Table of Contents
NZ vs ENG ODI Series: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड दौरे का धमाकेदार अंदाज में आगाज किया था। इंग्लिश टीम ने 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी, क्योंकि बाकी दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ गए थे। लेकिन वनडे सीरीज में इंग्लैंड की यह रफ्तार थम गई। मेजबान न्यूजीलैंड ने लगातार दूसरा मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया और क्रिकेट प्रेमियों को 17 साल पुरानी यादें ताजा करा दीं।
हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 175 रनों पर सिमट गई। जवाब में रचिन रवींद्र (54) और डेरिल मिचेल (61) के शानदार अर्धशतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने 34वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। कीवियों ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। इससे पहले बे ओवल में हुए मुकाबले में भी न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराया था।
NZ vs ENG: 17 साल का सूखा खत्म
न्यूजीलैंड ने 17 साल बाद अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया है। आखिरी बार कीवी टीम ने 2008 में घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड को हराया था। इसके अलावा यह 2013 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पहली बाइलेटरल वनडे सीरीज जीत भी है।

NZ vs ENG: ब्लेयर टिकनर का शानदार कमबैक
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने इस मैच में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरुआती ओवरों में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और 4 विकेट चटकाए। टिकनर की सटीक गेंदबाजी ने इंग्लिश बल्लेबाजों को बांधकर रखा और टीम के लिए मैच का रुख तय कर दिया।

NZ vs ENG: इंग्लैंड के बैजबॉल का हुआ बुरा हाल
2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड टीम की हालत अब पहले जैसी नहीं रही। वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इंग्लैंड का प्रदर्शन लगातार गिरा है। टीम ने इस अवधि में 25 वनडे खेले, जिसमें उसे सिर्फ 8 में जीत मिली और 17 में हार का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं, इंग्लैंड सात में से छह बाइलेटरल सीरीज हार चुका है और चैंपियंस ट्रॉफी में भी एक भी मैच नहीं जीत सका
Read More Here: