'बैटिंग जोन में नहीं...', मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली पर दागा बड़ा सवाल, पढ़कर फैंस को लगेगी मिर्ची

Virat Kohli: मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अपने बैटिंग जोन में नहीं हैं। इसके अलावा कैफ ने कहा कि फिलहाल कोहली को पास वो लय नहीं हैं, जो लगातार मैच खेलने से आती है।

iconPublished: 23 Oct 2025, 08:23 AM
iconUpdated: 23 Oct 2025, 08:24 AM

Mohammad Kaif On Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohl) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जा रही वनडे सीरीज के जरिए करीब 7 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी की। रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले वनडे में कोहली बुरी तरह फ्लॉप हुए। वह बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। अब कोहली के फॉर्म पर मोहम्मद कैफ ने बड़ी बात कही।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि कोहली फिलहाल अपने बैटिंग जोन में नहीं हैं। लगातार मैच ना खेलना कोहली के लिए मुश्किल बन रहा है। लंबे वक्त बाद वापसी करने का कारण वो लय नहीं हासिल कर पा रहे हैं। बताते चलें कि पर्थ वनडे में कोहली ऑफ स्टंप की गेंद को खेलने की कोशिश में आउट हुए थे।

कोहली पर बोले मोहम्मद कैफ (Virat Kohl)

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए मोहम्मद कैफ ने कहा, "एक खिलाड़ी तभी तक अच्छा होता है जब तक उसके पास लय होती है, बैटिंग फॉर्म अच्छी होती है और लगातार मैच खेल रहा होता है। जब आप हर दूसरे या तीसरे दिन खेलते हैं तो आपकी आंखें तेज होती हैं।"

Virat Kohli

कैफ ने आगे कहा, "जब ऐसा होता है, तो खिलाड़ी हाथ से बता सकता है कि गेंद इन-स्विंगर है या आउट-स्विंगर, या यह यॉर्कर है या धीमी। गेंद को समझने की काबीलियत लगातार खेलने से आती है... आप बैटिंग जोन में हैं।

विराट कोहली बैटिंग जोन में नहीं (Virat Kohl)

कैफ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "साफतौर पर, अभी विराट अपनी बैटिंग जोन में नहीं हैं। लय की कमी थी और वह टच में नहीं थे, जिसके कारण वो पिछले मैच में आउट हुए।"

Mohammad Kaif On Virat Kohli

एडिलेड में कोहली का रिकॉर्ड (Virat Kohl)

गौरतलब है कि एडिलेड में कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने अब तक एडिलेड में कुल 12 इंटरनेशनल मैच खेल लिए हैं, जिसमें 65 के शानदार औसत से 975 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि एडिलेड में कोहली क्या कमाल करते हैं।

Read more: IND vs AUS 2nd ODI: क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे वनडे में भी बारिश बनेगी 'विलेन'? जानिए कैसा रहेगा एडिलेड का मौसम

Team India: एडिलेड में खास अंदाज में भारतीय टीम ने मनाया दीवाली, डिनर पर पहुंचे थे सभी खिलाड़ी

भारत की जीत से सेमीफाइनल की राह आसान? IND vs NZ से पहले जानें मुंबई का मौसम और पिच रिपोर्ट