Women's World Cup 2025: हिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका की स्पिनर नोनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba) को भारतीय बल्लेबाज हरलीन देओल को आउट करने के बाद ‘बाय-बाय’ का इशारा करना महंगा पड़ गया।
LIVE मैच में साउथ अफ्रीका की गेंदबाज ने हरलीन देओल को आउट कर किया ऐसा इशारा, ICC ने सुनाई कड़ी सजा; दोबारा नहीं करेंगी ये गलती

Nonkululeko Mlaba breaching ICC Code of Conduct: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के एक मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज को आउट करने के बाद अति-उत्साह दिखाना साउथ अफ्रीका की स्पिनर नोनकुलुलेको म्लाबा को महंगा पड़ गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने म्लाबा को आचार संहिता (Code of Conduct) का उल्लंघन करने के लिए सजा सुनाई है। उन्हें आधिकारिक रूप से फटकार लगाई गई है और उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है।
गौरतलब है कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 10वां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया।
क्या है मामला?
यह घटना गुरुवार, 9 अक्टूबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मैच की है। म्लाबा ने भारतीय बल्लेबाज हार्लीन देओल को बोल्ड किया। विकेट लेने के बाद उत्साह में नोनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba) ने हार्लीन को पवेलियन की तरफ हाथ हिलाकर "बाय-बाय" का जेस्चर किया। मैच अधिकारियों ने इस इशारे को अशोभनीय माना।
View this post on Instagram
आईसीसी ने बताया कि नोनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba) ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया, जो अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज को अपमानित करने वाले या आक्रामकता उकसाने वाले इशारों पर रोक लगाता है।
म्लाबा ने अंपायर के सामने अपराध स्वीकार किया
ऑन-फील्ड अंपायरों ने यह आरोप लगाया। 25 वर्षीय नोनकुलुलेको म्लाबा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी। यह पहला मौका है जब 24 महीनों की अवधि में म्लाबा के खाते में कोई डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है।
Nonkululeko Mlaba का शानदार प्रदर्शन
आईसीसी की सजा के बावजूद, नोनकुलुलेको म्लाबा (Nonkululeko Mlaba) टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से साउथ अफ्रीकी टीम के लिए स्टार बनी हुई हैं। उन्होंने तीन मैचों में 6 विकेट लेकर पिचों का पूरा फायदा उठाया है। भारत के खिलाफ मुश्किल समय में दो विकेट लेकर उन्होंने ही मेजबान टीम को झटका दिया था। साउथ अफ्रीका के लिए यह एक अहम जीत थी, जो उन्हें सेमीफाइनल की दौड़ में आगे बढ़ाती है।
Read More Here:
कॉलर पकड़ा...बल्ला उठाने तक पहुंची नौबत, क्यों मैदान के बीच पृथ्वी शॉ और मुशीर खान में हुई लड़ाई?
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल