खाली स्टेडियम में होंगे WPL 2026 के ये मैच, BCCI ने जारी किया नोटिस; जानिए वजह

WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 देखने की तैयारी कर रहे क्रिकेट फैंस के लिए कुछ निराशाजनक खबर है। डब्ल्यूपीएल 2026 के कुछ मैच बंद स्टेडियम के अंदर खेले जाएंगे, जिसमें दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी।

iconPublished: 12 Jan 2026, 06:33 PM
iconUpdated: 12 Jan 2026, 06:34 PM

No Spectators for WPL 2026: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के लिए उत्साह अपने पीक पर है, लेकिन स्पोर्ट्स फैंस को कुछ निराशाजनक खबर मिली है। खबर ये है कि आने वाले दो डब्ल्यूपीएल मैच बंद दरवाजों के पीछे खेले जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस खबर को कन्फर्म किया है। इसके पीछे चुनाव से जुड़े मुद्दे बताए गए हैं। ध्यान रहे कि डब्ल्यूपीएल 2026 के 11 मैच नवी मुंबई में डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले जा रहे हैं।

BCCI ने ऐसा फैसला क्यों लिया?

असल में, मुंबई में 15 जनवरी को बीएमसी चुनाव होने हैं, और वोटों की गिनती अगले दिन, 16 जनवरी को होगी। इस बड़े चुनाव के लिए बड़ी मुंबई पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। मुंबई पुलिस ने बीसीसीआई को बताया है कि चुनाव ड्यूटी में बिजी होने की वजह से, वे 14 और 15 जनवरी को होने वाले मैचों के लिए पूरी सिक्योरिटी नहीं दे पाएंगे। नियमों के मुताबिक, दर्शकों वाले किसी भी बड़े इवेंट के लिए पुलिस प्रोटेक्शन जरूरी है।

बीसीसीआई सचिव का क्या है कहना?

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस स्थिति पर स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि चुनाव के चलते मैचों के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, लेकिन दर्शकों की एंट्री पर पाबंदी लग सकती है। न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक उन्होंने कहा, "हम मैचों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चूंकि पुलिस 14 और 15 जनवरी को सुरक्षा नहीं दे पाएगी, इसलिए हम इन मैचों को 'बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स' (बिना दर्शकों के) कराने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय सुरक्षा समीक्षा के बाद लिया जाएगा।"

WPL 2026 के इन मैचों पर पड़ेगा सीधा असर

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 17 जनवरी तक के मैच निर्धारित हैं। चुनावी गर्मी का असर इन दो खास मुकाबलों पर सबसे ज्यादा पड़ेगा:

  • 14 जनवरी (बुधवार): दिल्ली कैपिटल्स बनाम यूपी वॉरियर्स।
  • 15 जनवरी (गुरुवार): मुंबई इंडियंस बनाम यूपी वॉरियर्स।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?