AUS vs ENG: पैट कमिंस के साथ ये धुरंधर गेंदबाज फिर से बाहर, ऑस्ट्रेलिया ने किया दूसरे एशेज टेस्ट के लिए टीम का ऐलान

AUS vs ENG: एशेज सीरीज में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह मैच 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होगा।

iconPublished: 28 Nov 2025, 11:27 AM
iconUpdated: 28 Nov 2025, 11:31 AM

Australia Squad for 2nd Ashes Test: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जो 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा। पर्थ टेस्ट में इंग्लैंड पर दो दिन के अंदर हासिल की गई धमाकेदार जीत के बाद चयनकर्ताओं ने किसी तरह का बदलाव नहीं किया है।

सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में वही खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिन्होंने पहला टेस्ट जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। आपको बता दें कि पहला टेस्ट मैच 21 नवंबर और 22 नवंबर को खेला गया था।

ख्वाजा फिटनेस मुद्दों के बावजूद टीम में कायम

ओपनर उस्मान ख्वाजा, जिन्हें पर्थ टेस्ट के दौरान बैक स्पैज्म की समस्या रही और जो दोनों पारियों में कुल सिर्फ एक रन ही बना सके, फिर भी टीम से बाहर नहीं हुए हैं। उनकी अनुपस्थिति में पहले मार्नस लाबुशेन और फिर ट्रैविस हेड को पारी की शुरुआत करनी पड़ी। हेड की आकर्षक शतकीय पारी के बाद उन्हें ओपनर बनाने की चर्चा जरूर तेज हुई है, लेकिन टीम प्रबंधन अभी भी ख्वाजा पर भरोसा रखे हुए है।

Usman Khawaja

कमिंस और हेजलवुड एक बार फिर बाहर

टीम के नियमित कप्तान पैट कमिंस और अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटों से उबरने के बावजूद अभी भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। कमिंस ने इस सप्ताह नेट्स में गेंदबाजी की और वे टीम के साथ ब्रिस्बेन भी जाएंगे, लेकिन माना जा रहा है कि उनकी वापसी तीसरे टेस्ट में ही संभव हो पाएगी। हेजलवुड भी हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने की प्रक्रिया में हैं और शुरुआती मैचों में उनके खेलने की संभावना नहीं है।

AUS vs ENG दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरॉन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, माइकल नीसर, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, बो वेबस्टर।

Read More Here:

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

शिखा पांडे के लिए UPW और RCB के बीच जोरदार टक्कर, किस टीम ने मारी बाजी? 2.4 करोड़ में किया साइन

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन

T20I World Cup 2026: 20 टीमें, 55 मैच और 8 वेन्यू... कब और कहां खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला?