Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। लेकिन उससे पहले, ICC और PCB के बीच काफी कुछ घटित हो चुका है। तो आइए, नो-हैंडशेक विवाद से लेकर ICC-PCB विवाद तक की पूरी घटनाक्रम पर एक नजर डालते हैं।
IND vs PAK सुपर-4 मुकाबले से पहले देखें नो-हैंडशेक विवाद से लेकर ICC-PCB टकराव तक की पूरी टाइमलाइन

No-Handshake Controversy to the ICC-PCB Clash Full Timeline: एशिया कप सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच बड़ा विवाद खड़ा हुआ। मामला इतना गंभीर हो गया कि अगर पीसीबी दोषी पाया गया, तो उस पर भारी जुर्माना या सख्त कार्रवाई हो सकती है।
दरअसल, ये विवाद प्लेयर्स एंड मैच ऑफिशियल एरिया (PMOA) के नियम तोड़ने से जुड़ा है। आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट के अनुसार, पीएमओ में मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है। लेकिन पाकिस्तान टीम मैनेजर ने ये नियम तोड़ा और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट, कप्तान सलमान अली आगा और कोच माइक हेसन के बीच बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।
पाकिस्तान ने जारी किया म्यूट वीडियो
पाकिस्तान ने बाद में इस रिकॉर्डिंग को अपने सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में शेयर किया, ये दिखाने के लिए कि पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच में 'नो-हैंडशेक' विवाद पर पाकिस्तान से माफी मांगी। हालांकि, वीडियो में कोई ऑडियो नहीं था, इसलिए साफ नहीं हो सका कि बातचीत में क्या कहा गया।
🚨 Video clip of match referee Andy Pycroft apologising to Pakistan’s manager and captain. pic.twitter.com/VnBKM6ePBa
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) September 17, 2025
आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी (PCB) को ईमेल लिखकर नियम तोड़ने पर स्पष्टीकरण मांगा। अब सभी की नजरें इस पर हैं कि पीसीबी पर कोई जुर्माना या कार्रवाई होगी या नहीं।
नो-हैंडशेक विवाद से ICC-PCB टकराव तक की टाइमलाइन
- 14 सितंबर: भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया।
- 14 सितंबर: पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में शामिल नहीं हुए। कोच माइक हेसन ने भी नाराजगी जताई।
- 15 सितंबर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आईसीसी को शिकायत भेजी और रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की।
- 16 सितंबर: आईसीसी ने पीसीबी की मांग ठुकरा दी। इसके बाद पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी और आईसीसी को दूसरा पत्र भेजा।
- 17 सितंबर: पाकिस्तान टीम होटल से बाहर नहीं निकली, जिसके चलते यूएई के खिलाफ मैच एक घंटे लेट हुआ।
- 17 सितंबर: PCB ने वीडियो जारी कर दावा किया कि पाइक्रॉफ्ट ने माफी मांगी। बाद में लाहौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चेयरमैन मोहसिन नकवी, रमीज राजा और नजम सेठी ने आईसीसी पर सवाल उठाए। रमीज़ राजा ने पाइक्रॉफ्ट को “इंडिया का फिक्सर” तक कह दिया।
- 17 सितंबर: पाकिस्तान ने यूएई को हराकर सुपर-4 में जगह बनाई।
- 18 सितंबर: आईसीसी के सीईओ संजोग गुप्ता ने पीसीबी को ईमेल लिखकर पीएमओए नियम तोड़ने पर कड़ा ऐतराज जताया।
कब खेला जाएगा सुपर-4 में IND vs PAK मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के ग्रुप ए से सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। एशिया कप में नो-हैंडशेक विवाद के बाद यह दोनों टीमों का पुनर्मिलन होगा। यह मैच 21 सितंबर को दुबई के दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा और पहली गेंद रात 8:00 बजे फेंकी जाएगी।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट