Nitish Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले नीतीश रेड्डी की फिटनेस पर आया अपडेट, जानिए कब करेंगे वापसी

Nitish Reddy: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में चोटिल होने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

iconPublished: 26 Oct 2025, 04:36 PM
iconUpdated: 26 Oct 2025, 05:06 PM

Nitish Kumar Reddy fitness update: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सिडनी के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और सीरीज का समापन जीत के साथ किया।

हालांकि, इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा था, जब ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) बाईं जांघ की मांसपेशी में चोट लगने के कारण मैच से बाहर हो गए थे। अब टी20 सीरीज से पहले उनकी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Nitish Reddy की चोट को लेकर आया अपडेट

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है, और इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Reddy) की फिटनेस को लेकर फैंस और टीम मैनेजमेंट के बीच सवाल बने हुए हैं। क्रिकबज़ की रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश की चोट गंभीर नहीं है।

Nitish Kumar Reddy warms up, India A vs Australia A, Lucknow, September 14, 2025

वे तेजी से रिकवरी कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि वे इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। अगर वे (Nitish Reddy) बाहर भी होते हैं, तो सिर्फ एक मुकाबला मिस कर सकते हैं, जिससे टीम इंडिया की स्क्वाड को मजबूती मिलने की संभावना है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में देना चाहेगी करारा जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में निराशा हाथ लगी, जहां पहले दो मुकाबलों में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और उसे दोनों मैच गंवाने पड़े। हालांकि टीम इंडिया ने तीसरा वनडे जीतकर वापसी जरूर की, लेकिन अब उसका पूरा ध्यान टी20 सीरीज पर है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर शानदार वापसी करने और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश करेगी।

Suryakumar Yadav guides his troops, India vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 28, 2025

भारत की टी20 स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर।

Read More Here:

विमेंस वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का मंच तैयार, इन चार टीमों में होगा घमासान; जानें डेट-टाइन-वेन्यू के साथ फुल डिटेल

तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL