‘उसने शुरू किया…’ दिग्वेश राठी से हुई बहस पर नितीश राणा ने तोड़ी चुप्पी, बताई वजह

Nitish Rana: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच के दौरान दिग्वेश राठी से हुई विवादित बहस पर नितीश राणा ने चुप्पी तोड़ी और बड़ा बयान दिया।

iconPublished: 31 Aug 2025, 10:20 AM
iconUpdated: 31 Aug 2025, 10:21 AM

Nitish Rana vs Digvesh Rathi: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 (DPL 2025) के एलिमिनेटर मैच के दौरान नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुए ऑन-फील्ड टकराव ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। अरुण जेटली स्टेडियम में यह भिड़ंत देखने को मिली, जहाँ दोनों खिलाड़ी मैदान पर आमने-सामने आए।

इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नितीश राणा (Nitish Rana) राठी से कुछ शब्द कहते और बाद में उनके साइनिंग सेलिब्रेशन का मज़ाक बनाते हुए बाउंड्री पर छक्का लगाते दिख रहे हैं। इसके बाद दोनों खिलाड़ी काफी करीब आ गए और अंपायर को उन्हें अलग कराना पड़ा।

Nitish Rana ने किया खुलासा

नितीश राणा (Nitish Rana) ने इस मामले में बात करते हुए कहा “यह बात किसी के सही या गलत होने की नहीं है। वह अपनी टीम के लिए मैच जीतना चाहता था और मैं अपनी टीम के लिए। लेकिन क्रिकेट का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है। यह बहस राठी ने शुरू की थी। मैं यह नहीं बताऊँगा कि बीच में क्या हुआ, क्योंकि यह ठीक नहीं होगा। लेकिन हाँ, अगर कोई मुझे चिढ़ाता है या आमने-सामने आता है, तो मैं चुप नहीं बैठता। यही तरीका है जिससे मैंने हमेशा क्रिकेट खेला है। अगर कोई मुझे भड़काता है और सोचता है कि मुझे इससे परेशान किया जा सकता है, तो मैं भी छक्कों से जवाब दे सकता हूँ। जो कल हुआ, उसका यही उदाहरण है।”

Image

खत्म करना था राठी के हाथ में

नितीश (Nitish Rana) ने आगे कहा कि लड़ाई को खत्म करना राठी के हाथ में था, क्योंकि उसने शुरू किया था।
“जिसने शुरू किया, उसे ही इसे खत्म करना है। मैंने अब तक कई लड़ाइयों का सामना किया है, लेकिन मैंने कभी कुछ शुरू नहीं किया। अगर कोई मुझसे पहले कुछ कहता है, तो मैं हमेशा जवाब देता हूँ। यही मेरा तरीका है। मेरे माता-पिता ने सिखाया कि अगर आप गलत नहीं हैं, तो अपने लिए खड़े होना चाहिए, और मैं हमेशा ऐसा करता आ रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा।”

Image

शानदार फॉर्म में है नितीश राणा

नितीश राणा (Nitish Rana) ने क्वालिफ़ायर 2 में 26 गेंदों पर 45 रन* की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। इससे पहले उन्होंने 134 रन की विस्फोटक पारी* खेली, जिससे वेस्ट दिल्ली लायंस ने 202 रन का लक्ष्य 17.1 ओवर में हासिल कर सात विकेट से मैच जीत लिया। नितीश राणा के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस फाइनल में प्रवेश कर चुकी है। टीम का सामना अब 31 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।

Read More Here:

'अगर मैं उनकी जगह होता तो…’ आर अश्विन के रिटायरमेंट पर विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ी ने जताई नाराज़गी, वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे

Follow Us Google News