DPL बना WWE का रिंग! मैदान पर नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच हुई भयंकर लड़ाई, VIDEO वायरल

DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के एलिमिनेटर मैच में शुक्रवार को बड़ा हंगामा हुआ। भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा (Nitish Rana) का गुस्सा मैदान पर फूट पड़ा और उनकी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) से तीखी बहस हो गई।

iconPublished: 30 Aug 2025, 09:03 AM
iconUpdated: 30 Aug 2025, 09:05 AM

Nitish Rana Digvesh Rathi Fight: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल 31 अगस्त को खेला जाना है। इससे पहले ही इस लीग का माहौल गरमा गया है। इसकी झलक डीपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में देखने को मिली। जो 29 अगस्त को दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के बीच खेला गया। इस मैच में खिलाड़ियों के बीच एक नहीं बल्कि दो बार गरमागरमी देखने को मिली।

आपको बता दें कि सबसे पहले भारतीय क्रिकेटर नितीश राणा (Nitish Rana) और दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) के बीच भयंकर लड़ाई हुई। इसके बाद कृष यादव की भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाड़ियों से बहस हो गई। इन दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

नितीश और दिग्वेश के बीच हुई भयंकर लड़ाई

यह घटना दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान हुई। नितीश राणा (Nitish Rana) जैसे ही बल्लेबाजी के लिए तैयार हुए, दिग्वेश राठी ने अपना बॉलिंग एक्शन रोक दिया। इसके बाद जब दिग्वेश दोबारा गेंदबाजी करने आए, तो इस बार नितीश क्रीज से दूर चले गए। फिर अगली ही गेंद पर नितीश ने छक्का लगाकर गेंदबाज को जवाब दिया। इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। तभी नितीश राणा बेहद आक्रामक अंदाज में दिग्वेश राठी की ओर दौड़े। स्थिति को संभालने के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा।

दूसरे झगड़े में 'शांतिदूत' बने नितीश

इसी मैच में वेस्ट दिल्ली लायंस के एक और खिलाड़ी कृष यादव की भी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाड़ियों से बहस हो गई। कृष अमन भारती की गेंद पर आउट हुए और आउट होने के बाद भारती से भिड़ गए। इस दौरान खुद नितीश राणा, जो कुछ देर पहले लड़ रहे थे, इस बार झगड़े में बीच-बचाव कर शांतिदूत की भूमिका निभाते नजर आए। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

Nitish Rana ने खेली तूफानी पारी

मैच में हुई तीखी बहस से पहले और बाद में, नितीश राणा ने मैदान पर अपनी बल्लेबाजी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने दिग्वेश राठी के पहले ही ओवर में लगातार तीन छक्कों सहित 38 रन बनाए। राणा ने ये रन सिर्फ 11 गेंदों पर बनाए। पूरे मैच में राणा ने 55 गेंदों पर 134 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 15 छक्के शामिल थे। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने 202 रनों के विशाल लक्ष्य को सिर्फ 17.1 ओवर में हासिल कर लिया और क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली।

Read More Here:

Dwayne Smith Exclusive Interview: क्या है ड्वेन स्मिथ के करियर का सबसे खास मोमेंट? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News