Nitish Kumar Reddy: दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत की आवश्यकता थी, लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने ऐसा होने नहीं दिया।
नीतीश रेड्डी का ये बवाल कैच देख फैंस की आंखे फटी, स्पाइडरमैन जैसी लगाई छलांग; VIDEO देख नहीं होगा यकीन

IND vs WI 1st Test: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 458 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं और जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में आधी टीम पवेलियन रवाना हो चुकी है वो भी महज 66 रनों के अंदर।
अहमदाबाद टेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत ही हुई थी कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अद्भुत कैच लेकर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी। ऐसा लगा मानो मैदान पर कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि चिड़िया हो। स्पाइडरमैन की तरह छलांग और बाज जैसी नजर... नीतीश रेड्डी ने शानदार कैच लपक कर दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया।
Nitish Kumar Reddy का शानदार कैच
अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 448 रन पर घोषित कर दी। इसके बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत की आवश्यकता थी, लेकिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने ऐसा होने नहीं दिया। उन्होंने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल को पवेलियन भेज दिया।
𝗪𝗛𝗔𝗧. 𝗔. 𝗖𝗔𝗧𝗖𝗛. 👏
— BCCI (@BCCI) October 4, 2025
Nitish Kumar Reddy grabs a flying stunner 🚀
Mohd. Siraj strikes early for #TeamIndia ☝️
Updates ▶️ https://t.co/MNXdZceTab#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @NKReddy07 pic.twitter.com/1Bph4oG9en
नीतीश रेड्डी ने ये कमाल 8वें ओवर में किया। मोहम्मद सिराज ने इस ओवर की दूसरी गेंद शॉर्ट बॉल फेंकी। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज तेजनारायण चंद्रपॉल ने इस गेंद पर स्क्वायर लेग के बायीं ओर पुल शॉट मारा। इस दौरान रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपनी बायीं ओर पूरी लंबाई में डाइव लगाकर एक शानदार कैच पकड़ लिया। पहली पारी में डक पर आउट होने वाले चंद्रपॉल दूसरी पारी में 23 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। नीतीश रेड्डी लंबे समय के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
WHAT A CATCH BY NITISH KUMAR REDDY...!!! 🤯🔥 pic.twitter.com/MXwiaMjKTY
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 4, 2025
मैच का हाल
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे टेस्ट में पहले गेंद से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने दम दिखाया और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को मैच से लगभग बाहर कर दिया। केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा। 162 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 458 रन बना दिए और 286 रनों की बढ़त हासिल कर ली।