Nitish Kumar Reddy: नीतीश कुमार रेड्डी को एशिया कप 2025 से बाहर रखने की चर्चा हो रही है। लेकिन इन सबके बीच उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है।
आज शुभमन गिल का जन्मदिन नहीं... फिर क्यों नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा 'हैप्पी बर्थडे प्रिंस'?

Nitish Kumar Reddy Instagram Story: नीतीश कुमार रेड्डी की इंस्टाग्राम स्टोरी चर्चा का विषय बन गई है क्योंकि उन्होंने इसमें "प्रिंस" लिखकर हैप्पी बर्थडे विश किया है। फैंस समझ नहीं पा रहे हैं कि जब आज शुभमन गिल (Shubman Gill) का जन्मदिन नहीं है तो ये दूसरा प्रिंस कौन है। आपको बता दें कि गिल का निकनेम भी प्रिंस ही है।
आपको बता दें कि पिछले एक साल में ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं। वह आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल में कई तूफानी पारियां खेली हैं।
नीतीश कुमार रेड्डी की इंस्टाग्राम स्टोरी
नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने 9 अगस्त को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे प्रिंस।' इस तस्वीर में साउथ सिनेमा के स्टार महेश बाबू थे। आपको बता दें कि एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) का जन्मदिन 9 अगस्त को होता है। ऐसे में यह साफ हो जाता है कि नीतीश, शुभमन गिल को नहीं, बल्कि महेश बाबू को जन्मदिन की बधाई दे रहे थे।

कौन हैं एक्टर महेश बाबू?
महेश बाबू साउथ के जाने-माने स्टार हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनका अगला प्रोजेक्ट एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ आ रहा है। फिल्म का नाम "ग्लोब ट्रॉटर" (Globe Trotter) है। इसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) भी नजर आएंगे। यह फिल्म इसी साल नवंबर में बड़े पर्दे पर आने की उम्मीद है। इसका पोस्टर रिलीज हो चुका है।
View this post on Instagram
एशिया कप से बाहर हो सकते हैं Nitish Kumar Reddy
नीतीश कुमार रेड्डी को इंग्लैंड दौरे के दौरान बाएं घुटने में चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें वह दौरा छोड़ना पड़ा और वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए थे। उनकी इस चोट के कारण यह बात सामने आ रही है कि नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को एशिया कप 2025 से बाहर रखा जा सकता है। आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को खेला जाना है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच 14 सितंबर को खेला जाएगा।
Read More Here:
लाखों में बिकी शुभमन गिल की ये जर्सी, रेस में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल
संजू सैमसन के बाद कौन बनेगा राजस्थान रॉयल्स का कप्तान? रियान पराग और यशस्वी जायसवाल के बीच जंग