IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले वनडे के लिए पर्थ के मैदान पर आमने-सामने हैं। इस व्हाइट बॉल सीरीज में हार्दिक स्टार ऑलराउंडर पांड्या स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। हार्दिक की जगह टीम में दूसरे ऑलराउंडर को डेब्यू का मौका मिला है।
IND vs AUS 1st ODI: हार्दिक पांड्या नहीं तो क्या हुआ, इस ऑलराउंडर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया वनडे डेब्यू

Table of Contents
IND vs AUS 1st ODI, Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहले वनडे (IND vs AUS) के लिए पर्थ के मैदान पर आमने-सामने हैं। इस व्हाइट बॉल सीरीज में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन हार्दिक की गैरमौजूदगी में पेस बॉलिंग ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला।
बता दें कि नितीश भारत के लिए टेस्ट और टी20 डेब्यू पहले ही कर चुके हैं। अब वनडे में भी उन्होंने ब्लू जर्सी पहन ली है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वह 50 ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।
Nitish Kumar Reddy receives his ODI cap from Rohit Sharma. A proud moment for the young allrounder. pic.twitter.com/3hcAdEV9x2
— Memegineers (@memegineers_) October 19, 2025
9 टेस्ट और 4 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके नितीश (IND vs AUS)
नितीश रेड्डी अब तक अपने करियर में 9 टेस्ट और 4 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 386 रन बनाए और 8 विकेट लिए। वहीं टी20 इंटरनेशनल में रेड्डी ने 90 रन स्कोर किए और 3 विकेट अपने खाते में डाले।
View this post on Instagram
लंबे वक्त बाद वनडे के लिए उतरी टीम इंडिया (IND vs AUS)
बताते चलें कि करीब 7 महीनों के बाद भारतीय टीम वनडे मुकाबले के लिए मैदान पर उतरी है। इससे पहले मेन इन ब्लू ने फॉर्मेट का आखिरी मुकाबला मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में खेला था।
रोहित-विराट की वापसी (IND vs AUS)
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज के जरिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की भी करीब 7 महीने बाद वापसी हो रही है। इससे पहले दोनों खिलाड़ी भारत के लिए साल की शुरुआत में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे।
मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेट कीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिशेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।
Read more: