Nitish Kumar Reddy In Legal Trouble: नितीश कुमार रेड्डी कानूनी कार्रवाई में फंस गए। 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में नितीश पर मुकदमा दर्ज हुआ है।
5 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में नितीश कुमार रेड्डी पर मुकदमा दर्ज, इंजरी के बाद लगा दूसरा झटका

Nitish Kumar Reddy In Legal Trouble For 5 Crore Payment: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के आराप में मुकदमा दर्ज हुआ है। नितीश इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का हिस्सा थे, लेकिन इंजरी के चलते आखिरी दो मुकाबलों से पहले सीरीज से बाहर हो गए।
अब इंजरी का दर्द झेलने वाले नितीश रेड्डी को दूसरा झटका 5 करोड़ रुपये के रूप में लगा। दरअसल, नितीश को मैनजे करने वाली उनकी पूर्व स्पोर्ट्स एजेंसी ने उन्हें 5 करोड़ रुपये ना चुकाने को लेकर लीगल नोटिस भेजा और मुकदमा भी दर्ज करवाया।
Nitish Kumar Reddy ने 5 करोड़ चुकाने से किया इनकार
इंसाइडस्पोर्ट्स में छपी एक रिपोर्ट में बताया गया कि Square The One नाम की कंपनी ने नितीश के साथ 2021 से लेकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 तक काम किया। इसके बाद नितीश ने एजेंसी से वास्ता खत्म कर दिया। अब एजेंसी ने दावा किया है कि नितीश ने 5 करोड़ रुपये की रकम अदा नहीं की है।

दूसरे मैनेजर के साथ नितीश ने किया टाई-अप
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नितीश ने स्पोर्ट्स एजेंसी के साथ अपना काम खत्म किया और उस दौरे पर टीम इंडिया में मौजूद एक खिलाड़ी के साथ मैनेजर के साथ डील कर ली।
एक सोर्स के हवाले से कहा गया, "इस तरह के 90 फीसदी मामले कोर्ट तक नहीं जाते हैं और आपस में सुलझ जाते हैं। लेकिन इस केस में नितीश ने कोई भी पैसा देने से इनकार कर दिया और दावा किया उन्होंने खुद से डील हासिल की हैं।"

28 जुलाई को मामले की सुनवाई
एजेंसी की तरफ से नितीश के खिलाफ कानूनी मुकाबला दर्ज किया गया, जिसकी सुनवाई 28 जुलाई को दिल्ली हाई कोर्ट में होगी। दायर की गई याचिका मध्यस्थता और सुलह अधिनियम की धारा 11(6) के तहत आई है, जिसमें मैनजमेंट समझौते का उल्लंघन और बकाया राशि का भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है।