Nitish Kumar Reddy ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी सफाई; क्या है पूरा मामला?

Nitish Kumar Reddy: इंग्लैंड के खिलाफ चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद नीतीश रेड्डी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के साथ अपने भविष्य को लेकर चर्चाओं में है। उन्होंने इस मामले में अपना रूख साफ कर दिया है।

iconPublished: 27 Jul 2025, 07:25 PM

Nitish Kumar Reddy: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरे पर टीम इंडिया को एक बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब उभरते हुए ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने की चोट के कारण चौथे टेस्ट मुकाबले से पहले सीरीज से बाहर हो गए।

हालांकि उनकी चोट से ज्यादा चर्चा उनके आईपीएल भविष्य को लेकर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) सनराइजर्स हैदराबाद से नाखुश हैं और वे फ्रेंचाइज़ी छोड़ना चाहते हैं। अब इन अटकलों के बीच खुद नितीश ने सोशल मीडिया पर चुप्पी तोड़ते हुए अपना पक्ष साफ किया है।

Nitish Kumar Reddy ने क्या कहा?

नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने फ्रैंचाइजी को लेकर चल रहे रिपोर्ट्स के दौरान ट्विटर पर इस मामले में पर एक बयान जारी करते हुए लिखा "मैं आमतौर पर शोर से दूर रहता हूं, लेकिन कुछ चीज़ें स्पष्ट होनी चाहिए। मेरा SRH के साथ जुड़ाव भरोसे, सम्मान और साझा जुनून पर बना है। मैं हमेशा इस टीम के साथ खड़ा रहूंगा।” उनकी इस पोस्ट ने फ्रैंचाइजी में बदलाव के मामले को पूरे तरीके से समाप्त कर दिया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, रिपोर्ट के अनुसार नीतीश रेड्डी अपनी भूमिका को लेकर सनराइजर्स हैदराबाद से नाखुश थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने फ्रेंचाइजी से कहा था कि वह आईपीएल 2025 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। हालांकि, पिच की परिस्थितियों को देखते हुए टीम मैनेजमेंट ने हेनरिच क्लासेन को नंबर 4 पर भेजा और रेड्डी को नीचे क्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी।

Nitish Kumar Reddy tackles a short ball, Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants, IPL 2025, Hyderabad, March 27, 2025

IPL 2024 में रेड्डी का प्रदर्शन शानदार रहा था, जहां उन्होंने 13 मैचों में 303 रन बनाए और 3 विकेट भी चटकाए। लेकिन 2025 में वह फॉर्म दोहराने में नाकाम रहे और सिर्फ 182 रन बना सके। इसी वजह से ये अटकले तेज हो गई थी लेकिन उन्होंने इन अटकलों को समाप्त कर दिया है।

Read More: 'IND-PAK मैच नहीं होना चाहिए...' एशिया कप 2025 का शेड्यूल रिलीज होते ही कोच गौतम गंभीर का VIDEO हुआ वायरल

Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?

Follow Us Google News