Nigar Sultana: बांग्लादेश की गेंदबाज का बड़ा आरोप, निगार सुल्ताना ने खिलाड़ियों को विश्वकप के दौरान जड़ा था थप्पड़

Nigar Sultana: महिला वर्ल्ड कप 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश कप्तान निगार सुल्ताना पर टीम की गेंदबाज जहानारा आलम ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

iconPublished: 05 Nov 2025, 04:30 PM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 04:40 PM

Nigar Sultana accussed of slapping players: महिला वर्ल्ड कप 2025 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश महिला टीम पर विवादों के बादल छा गए हैं। टूर्नामेंट में टीम ने सात में से केवल एक मुकाबला जीता और अंकतालिका में दूसरे सबसे निचले स्थान पर रही। हार का ये सिलसिला जैसे ही खत्म हुआ, अब टीम के अंदरूनी माहौल को लेकर सनसनीखेज आरोप सामने आए हैं।

दरअसल, टीम की कप्तान निगार सुल्ताना जोती (Nigar Sultana) पर उनकी ही सीनियर साथी गेंदबाज जहानारा आलम ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपों के मुताबिक जोती ने वर्ल्ड कप के दौरान अपनी जूनियर खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की और कई बार उन्हें थप्पड़ भी मारे।

गंभीर आरोपों के घेरे में आई Nigar Sultana

बांग्लादेशी अख़बार कालेर कांठो की रिपोर्ट के मुताबिक, जहानारा आलम ने खुलासा किया कि निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) टीम की जूनियर खिलाड़ियों के साथ शारीरिक हिंसा करती थीं। आलम ने कहा, “ये कोई नई बात नहीं है। जोती जूनियर्स को अक्सर मारती है। वर्ल्ड कप के दौरान भी कुछ खिलाड़ियों ने कहा, ‘अब नहीं करूंगी, वरना फिर थप्पड़ पड़ेगा।’ किसी ने बताया कि ‘कल भी मारा गया।’ यहां तक कि दुबई दौरे पर भी उसने एक जूनियर को कमरे में बुलाकर थप्पड़ मारा था।”

Nigar Sultana tunes up for the match against Sri Lanka, Navi Mumbai, October 19, 2025

खिलाड़ियों पर शारीरिक हमला और डर का माहौल

जहानारा आलम ने संकेत दिया कि टीम में बना यह विषैला माहौल ही उनके क्रिकेट से दूर होने की वजह बना। उन्होंने कहा, “असल में मैं अकेली नहीं हूं, बांग्लादेश टीम में लगभग हर खिलाड़ी किसी न किसी रूप में पीड़ित है। फर्क बस इतना है कि किसी की परेशानी ज्यादा है तो किसी की कम। यहां एक-दो लोगों को ही बेहतर सुविधाएं मिलती हैं, बाकियों को नहीं।”

Nigar Sultana gives a pep talk, Bangladesh vs Sri Lanka, Women's ODI World Cup warm-up, Colombo, September 27, 2025

बोर्ड ने Nigar Sultana के ऊपर आरोपों को बताया बेबुनियाद

वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज कर दिया है। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, “BCB इन आरोपों को सिरे से नकारता है। ये आरोप निराधार, झूठे और दुर्भावनापूर्ण हैं। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब बांग्लादेश महिला टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी प्रगति कर रही है, तब इस तरह के झूठे दावे सामने लाए जा रहे हैं।”

महिला क्रिकेट में एक और विवाद

बांग्लादेश महिला टीम के लिए यह मामला एक बड़ा झटका माना जा रहा है। पहले ही टीम वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन कर चुकी है, और अब आंतरिक विवादों ने उनकी छवि को और नुकसान पहुंचाया है। क्रिकेट प्रेमी और विशेषज्ञ अब BCB से इस पूरे मामले की पारदर्शी जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर