ILT20 में निकोलस पूरन की हरकत पर मचा बवाल, जानबूझकर बल्लेबाज को ना स्टंप करने पर लगे फिक्सिंग के आरोप

ILT20 में निकोलस पूरन द्वारा जानबूझकर आसान स्टंपिंग छोड़ने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। घटना के बाद उन पर खेल भावना तोड़ने से लेकर फिक्सिंग तक के आरोप लग रहे है।

iconPublished: 10 Dec 2025, 11:14 AM
iconUpdated: 10 Dec 2025, 11:22 AM

ILT20, Nicholas Pooran stumping debate: अबू धाबी में खेले जा रहे ILT20 में रविवार की रात ऐसा घटनाक्रम देखने को मिला, जिसने दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। टी20 लीगों में रणनीतिक चालें और अजीब फैसले आम हो चुके हैं, लेकिन निकोलस पूरन का जानबूझकर एक आसान स्टंपिंग छोड़ देना हर किसी के गले नहीं उतरा।

MI एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच यह मुकाबला जम रहा था, तभी मैदान पर ऐसा पल आया जिसने सोशल मीडिया को झकझोर कर रख दिया। वाइपर्स की पारी संघर्ष में थी और मैक्स होल्डन क्रीज पर जमे थे, लेकिन रन बिल्कुल नहीं बन रहे थे।

ILT20: निकोलस पूरन ने जानबूझकर छोड़ा आउट करने का मौका

36 गेंदों में 42 की धीमी पारी खेलकर वे टीम की रफ्तार रोक चुके थे। 16वां ओवर चल रहा था, और तभी राशिद खान की गेंद वे मिस कर बैठे। पूरन के पास आसान-सा स्टंपिंग मौका था—वही, जिसे विकेटकीपर आंख बंद कर भी पूरा कर देते हैं। लेकिन पूरन ने गेंद हाथ में रोककर बल्लेबाज को वापस क्रीज में लौटने दिया।

ILT20:पूरन ने क्यों छोड़ा आसान मौका?

पूरन का यह फैसला सिर्फ दर्शकों को ही नहीं, बल्कि खिलाड़ियों को भी चकित कर गया। क्रिकेट के नियम कहते हैं कि कीपर पर स्टंपिंग करने की कोई बाध्यता नहीं, लेकिन सवाल उठने लगे क्या यह रणनीति थी या खेल भावना के खिलाफ कदम? दिलचस्प बात यह रही कि पूरन की ‘मेहरबानी’ का लाभ लेने के कुछ ही सेकंड बाद वाइपर्स ने मैक्स होल्डन को रिटायर आउट कर दिया।

इसके बाद सैम करन, शिमरोन हेटमायर और डैन लॉरेंस ने तेजी से रन जोड़कर स्कोर 159/4 तक पहुंचा दिया, जो अंत में एक रन से मैच जीतने के लिए काफी साबित हुआ। इस फैसले ने मैच की दिशा बदल दी और बहस की आग और भड़क गई।

ILT20: सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर फैन्स बुरी तरह भड़क उठे। कुछ ने पूरन को “स्मार्ट क्रिकेटर” बताया, जबकि कई लोगों ने इसे “स्पिरिट ऑफ क्रिकेट” के खिलाफ करार दिया। कुछ तो यहां तक कह बैठे कि यह सब फिक्सिंग का हिस्सा है हालांकि ऐसी किसी भी थीअरी का कोई आधार नहीं मिला।

Read More Here:

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील

WPL 2026: यूपी वारियर्स ने की बड़ी खरीदारी, नीता अंबानी ने चली शातिर चाल! देखें सभी पांच फ्रेंचाइजियों की फुल स्क्वॉड

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन