IPL 2026 से पहले निकोलस पूरन बने नाइट राइडर्स के कप्तान, फ्रेंचाइजी ने किया एलान

Nicholas Pooran: आईपीएल 2026 से पहले बड़ा ही चौंकाने वाला फैसला किया गया। लखनऊ से खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को नाइट राइडर्स का कप्तान बना दिया गया है।

iconPublished: 14 Aug 2025, 08:18 PM
iconUpdated: 14 Aug 2025, 11:34 PM

Nicholas Pooran Knight Riders Captain: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए खेलने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन आईपीएल के अगले सीजन यानी IPL 2026 से पहले नाइट राइडर्स के कप्तान बन गए हैं। पूरन लखनऊ के लिए उपकप्तान का भी किरदार अदा कर चुके हैं, लेकिन अचानक नाइड राइडर्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपना कप्तान बनाने का एलान कर दिया।

बात दरअसल कुछ ऐसी है कि निकोलस पूरन को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) के लिए त्रिनबागो नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया गया है। इस लिहाज से पूरन आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले नाइट राइडर्स के कप्तान बन गए।

फ्रेंचाइजी ने किया एलान

गुरुवार (14 अगस्त) को त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने पूरन को कप्तान बनाए जाने का एलान किया। बता दें कि कीरोन पोलार्ड के बाद फ्रेंचाइजी ने पूरन को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। हालांकि पूरन बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।

कप्तान बनने के बाद क्या बोले पूरन?

टीम की कमान मिलने के बाद पूरन काफी खुश दिखाई दिए। उन्होंने बात करते हुए कहा, "सबसे पहले और सबसे अहम ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत मायने रखता है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस फ्रेंचाइजी को लीड करने का मौका मिल रहा है। मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं और उम्मीद है कि जितना हो सकेगा सही फैसले करूंगा। यह जिम्मेदारी है जो ब्रावो से पोलार्ड और अब मेरे पास आई है।"

Nicholas Pooran

टीम के लिए अनुभव से काफी खुश पूरन

पूरन इस बात से काफी खुश नजर आए कि टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के नए कप्तान ने कहा, "मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि पोलार्ड अभी भी खेल रहे हैं। सुनील नरेन और आंद्रे रसेल भी यहां हैं। यह बहुत अनुभव है जिस पर मैं भरोसा कर सकता हूं। मैदान पर उनका नेतृत्व करना- यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है।"

Read more: हो गया टीम का एलान, पृथ्वी शॉ को मिला मौका; 32 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

AUS vs SA: अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 3 खिलाड़ी हुए बाहर; जानिए वजह

Follow Us Google News