अभिषेक शर्मा के बल्ले में लगा था स्प्रिंग? तूफानी पारी के बाद न्यूज़ीलैंड खिलाड़ियों को हुआ शक, जानिए पूरा मामला

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के बाद मैदान पर ही उनके बल्ले की जांच की गई। 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ने वाले अभिषेक के बैट को लेकर उठा शक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

iconPublished: 26 Jan 2026, 08:11 PM
iconUpdated: 26 Jan 2026, 08:20 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसने मैदान पर मौजूद हर किसी को हैरान कर दिया। शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की एक न चलने दी और देखते ही देखते मैच भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

अभिषेक की बल्लेबाजी का असर इतना जबरदस्त था कि विरोधी टीम के खिलाड़ी भी हैरान रह गए। उनकी तूफानी पारी के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मैदान पर ही अभिषेक शर्मा के बल्ले की जांच करनी शुरू कर दी, जिसके बाद ‘स्प्रिंग बैट’ को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।

14 गेंदों में Abhishek Sharma ने जड़ा अर्धशतक

गुवाहाटी में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने महज 10 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संजू सैमसन पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, इसके बावजूद भारत की जीत पर कोई असर नहीं पड़ा।

Abhishek Sharma middles the pull, India vs New Zealand, 3rd T20I, Guwahati, January 25, 2026

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने सिर्फ 14 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 20 गेंदों पर 68 रन बनाए। उनकी इस पारी में सात चौके और पांच छक्के शामिल रहे। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी शानदार साथ निभाते हुए 26 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए।

मैदान पर क्यों चेक किया गया अभिषेक का बल्ला?

जब अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) लगातार बड़े शॉट्स लगा रहे थे, तभी न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ी उनके पास पहुंचे और उनका बल्ला देखने लगे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मिचेल सैंटनर, डेवन कॉन्वे और तेज गेंदबाज जैकब डफी अभिषेक के बल्ले को चेक करते और हंसते हुए नजर आ रहे हैं।

News Article Hero Image

ऐसा लग रहा था मानो वे मजाकिया अंदाज में यह जानने की कोशिश कर रहे हों कि कहीं अभिषेक (Abhishek Sharma) के बल्ले में ‘स्प्रिंग’ तो नहीं लगी है, जिसकी वजह से गेंद इतनी आसानी से बाउंड्री के पार जा रही है। यह पूरा वाकया हल्के-फुल्के अंदाज में हुआ, लेकिन इसने फैंस के बीच चर्चा जरूर छेड़ दी।

2003 वर्ल्ड कप फाइनल की यादें हुईं ताज़ा

अभिषेक (Abhishek Sharma) के बल्ले को लेकर उठे सवालों ने क्रिकेट फैंस को साल 2003 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। उस समय ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग की विस्फोटक पारी के बाद भी ऐसी ही बातें कही गई थीं कि उनके बल्ले में स्प्रिंग लगी हुई है।

हालांकि बाद में यह साफ हो गया था कि ये सिर्फ अफवाहें थीं और पोंटिंग की बल्लेबाजी पूरी तरह उनकी क्लास और टाइमिंग का नतीजा थी। अभिषेक शर्मा के मामले में भी यही कहा जा सकता है कि उनकी पारी प्रतिभा और शानदार फॉर्म का परिणाम थी, न कि किसी तरह की गलत तकनीक का।

भारत के लिए दूसरी सबसे तेज टी20 फिफ्टी

इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उनसे आगे सिर्फ युवराज सिंह हैं, जिन्होंने साल 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ महज 12 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था।

Read More Here:

ICC ने जारी किया टी20 वर्ल्ड कप 2026 का नया शेड्यूल, क्या हुआ बड़ा बदलाव? जानें पूरा मामला

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन