Bangladesh: वडोदरा की सड़कों पर 'बेखौफ' घूमे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, सुरक्षा का दुखड़ा रोने वाले बांग्लादेश के मुंह पर तमाचा; VIDEO

Bangladesh: न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भारत में बगैर किसी परेशानी के वडोदरा में घूमते हुए नजर आए, जो बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर एक बड़ा तमाचा है।

iconPublished: 11 Jan 2026, 02:04 PM
iconUpdated: 11 Jan 2026, 02:17 PM

Bangladesh: न्यूजीलैंड की टीम व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारत दौरे पर मौजूद है। दोनों के बीच पहले वनडे सीरीज होनी है, जिसकी शुरुआत हो चुकी है और पहला मुकाबला रविवार (11 जनवरी) को वडोदरा में खेला जा रहा है। लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम 'बेखौफ' होकर वडोदरा में मॉर्निंग वॉक करती नजर आई।

वैसे तो भारत में आने वाली कोई भी विदेशी बगैर किसी दिक्कत के ही बाहर निकलती है और घूमती-फिरती है। लेकिन हमने यहां 'बेखौफ' शब्द का इस्तेमाल इसलिए किया क्योंकि हाल ही में बांग्लादेश (Bangladesh) क्रिकेट टीम ने भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2026 के मुकाबले खेलने से पहले सुरक्षा की चिंता जताई।

बांग्लादेश तमाचा मुंह पर तमाचा (Bangladesh)

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का नॉर्मल सिक्योरिटी के साथ वडोदरा की गलियों में घूमना वाकई बांग्लादेश के मुंह पर करारा तमाचा है। बता दें कि बांग्लादेश ने आईसीसी से अपने मुकाबले भारत के बाहर करवाने की रिक्वेस्ट की थी। हालांकि अब तक आईसीसी ने इसके लिए किसी भी तरह की हामी नहीं भरी है।

मुस्तफिजुर रहमान के बाद तेज हुई चर्चा (Bangladesh)

बता दें कि आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इस बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर भारत में काफी आक्रोश देखने को मिला और मुस्तफिजुर को आईपीएल से रिलीज करने की मांग तेज हुई।

Mustafizur Rahman

अंतत: केकेआर ने बीसीसीआई के निर्देश पर मुस्तफिजुर को रिलीज कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश की तरफ से कहा गया कि वो भारत में होने वाले टी20 विश्व कप के मुकाबले नहीं खेलेंगे, बल्कि उनके मैच किसी दूसरे देश में शिफ्ट करवाए जाएं।

टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश में मैच

तारीख मुकाबला स्थान
07 फरवरी बनाम वेस्टइंडीज कोलकाता
09 फरवरी बनाम इटली कोलकाता
14 फरवरी बनाम इंग्लैंड कोलकाता
17 फरवरी बनाम नेपाल मुंबई

Read more: IND vs NZ 1st ODI Toss: टीम इंडिया ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, गिल ने खिलाए 6 गेंदबाज; देखें दोनों की प्लेइंग 11

IND vs NZ 1st ODI Live Streaming: 'किंग' कोहली और 'हिटमैन' का मिशन न्यूजीलैंड! जानें पहला वनडे कब, कहां और कैसे देखें लाइव?

टी20 वर्ल्ड कप से बाहर खिलाड़ी का धमाका, 6 पारियों में जड़ा दूसरा शतक, MI को दिलाई शानदार जीत