WTC 2025-27 Points Table: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत के बाद न्यूजीलैंड ने अंक तालिका में वर्ल्ड चैंपियन साउथ अफ्रीका को पछाड़ दिया है।
New Zealand ने वेस्टइंडीज को फिर धोया, टेस्ट सीरीज को किया क्लीन स्वीप; WTC Points Table में वर्ल्ड चैंपियन को धकेला नीचे
WTC 2025-27 Points Table: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड का दौरा किया, जहां दोनों टीमों के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली गई। टेस्ट सीरीज में कुल तीन मुकाबले रखे गए थे, जिसमें न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज अपने नाम कर ली। मेजबान टीम ने यह सीरीज 2-0 से जीती, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।
पूरी टेस्ट सीरीज के दौरान न्यूजीलैंड का दबदबा साफ देखने को मिला, जिसकी वजह से वेस्टइंडीज एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025-27) के लिहाज से यह जीत न्यूजीलैंड के लिए बेहद अहम रही, क्योंकि इस सीरीज को जीतने के साथ ही टीम ने अंक तालिका में मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका को पछाड़ दिया है।
WTC 2025-27: क्या है अंक तालिका का हाल
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद न्यूजीलैंड ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में बड़ी छलांग लगाई है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर पहुंच गया है और मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया है, जो अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है।

न्यूजीलैंड के खाते में इस समय 77.78 प्रतिशत अंक हैं, जिसकी बदौलत टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 100 प्रतिशत अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है। पिछली बार की विजेता साउथ अफ्रीका के पास 75 प्रतिशत अंक हैं। इसके अलावा श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत क्रमशः 66.67, 50 और 48.15 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर मौजूद हैं। वहीं इंग्लैंड, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज क्रमशः सातवें, आठवें और नौवें पायदान पर बने हुए हैं।
WTC 2025-27: न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीती सीरीज
इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत वेस्टइंडीज ने मजबूत अंदाज़ में की थी। पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 163 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए मैच ड्रॉ कराने में सफलता हासिल की। हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे टेस्ट में मेजबान टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि तीसरे और आखिरी मुकाबले में 323 रनों की बड़ी जीत के साथ सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली।

WTC 2025-27: 323 रनों से न्यूजीलैंड ने जीता अंतिम मुकाबला
तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉन्वे के दोहरे शतक की बदौलत 575 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 420 रन ही बना सकी। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 306 रन जोड़ते हुए वेस्टइंडीज के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह बिखर गई और मुकाबला 323 रनों से हार गई।