Virat Kohli नहीं रहे नंबर-1, डेरिल मिचेल ने छीना विराट कोहली का सिंहासन; टॉप-5 से बाहर होने की कगार पर रोहित शर्मा

ICC Ranking: सीरीज जीतने में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने राजकोट में 131 रन की नाबाद पारी और इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में 137 रन बनाए थे। इन पारियों का इनाम उन्हें आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में मिला है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 21 Jan 2026, 04:55 PM
iconUpdated: 21 Jan 2026, 05:10 PM

ICC Ranking: आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के स्टार बैटर डेरिल मिचेल ने विराट कोहली से आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग का नंबर-1 का ताज छीन लिया है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था।

इस सीरीज जीतने में न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने राजकोट में 131 रन की नाबाद पारी और इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में 137 रन बनाए थे। इन पारियों का इनाम उन्हें आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग (ICC Ranking) में मिला है।

ICC Ranking में दूसरे स्थान पर खिसके विराट कोहली

डेरिल मिचेल नंबर-1 पर 845 रेटिंग के साथ पहुंच गए हैं, जबकि किंग कोहली दूसरे पायदान पर खिसक गए। कोहली ही नहीं, बल्कि रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है।

ICC Ranking: रोहित शर्मा पर टॉप-5 के अंदर या बाहर?

वहीं इब्राहिम जादरान ने हाल के समय में अच्छा प्रदर्शन करके तीसरा स्थान अपने नाम कर लिया है। जादरान के अब 764 अंक हो गए हैं। वहीं 1 स्थान के नुकसान की वजह से अब रोहित शर्मा चौथे स्थान पर नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल फेल होने के बाद भी 5वें स्थान पर बने हुए हैं।

ICC Ranking: Daryl Mitchell
ICC Ranking: Daryl Mitchell

ICC Ranking: केएल राहुल टॉप-10 में

टीम इंडिया अब अगले 6 महीने कोई वनडे मुकाबला नहीं खेलने वाली है। जिसके कारण ही विराट कोहली के लिए अब दोबारा नंबर 1 पर पहुंचना बहुत ही मुश्किल है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर टॉप 10 की रेस से बाहर हो गए हैं। वहीं केएल राहुल 1 स्थान के फायदे के साथ नंबर 10 पर नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम अभी भी छठे स्थान पर नजर आ रहे हैं। शाई होप, हैरी ट्रैक्टर और चरिथ असलंका भी टॉप 10 में बने हुए हैं।

Read More: IND vs NZ: नागपुर में कहीं फिर से ना कट जाए भारत की नाक, 10 साल पहले टीम इंडिया पर लगा था बड़ा 'कलंक'

IND vs NZ: नंबर 3 पर ईशान किशन तय? जानिए पहले टी20 में कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल