न्यूजीलैंड कप्तान ब्रेसवेल ने जीत के बाद अपनी टीम को सराहा, उन दो खिलाड़ियों का नाम गिनाया जिन्होंने भारत को धोया

IND vs NZ 2nd ODI: भारत को राजकोट में 7 विकेट से धोने के बाद से न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल अपनी टीम से काफी खुश नजर आए। उन्होंने टीम के दो खिलाड़ियों का स्पेशल शुक्रिया किया जिन्होंने भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Jan 2026, 10:57 AM
iconUpdated: 15 Jan 2026, 11:10 AM

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में खेला गया दूसरा वनडे मुकाबला टीम इंडिया ने 7 विकेट से गंवा दिया। दूसरा वनडे मैच गंवाने के साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब 1-1 से बराबर हो चुकी है।

भारत को राजकोट में 7 विकेट से धोने के बाद से न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल अपनी टीम से काफी खुश नजर आए। उन्होंने टीम के दो खिलाड़ियों का स्पेशल शुक्रिया किया जिन्होंने भारत को हराने में अहम भूमिका निभाई।

IND vs NZ: माइकल ब्रेसवेल ने अपनी टीम को सराहा

माइकल ब्रेसवेल मैच के बाद न्यूजीलैंड की इस परफॉर्मेंस से काफी खुश नजर आए और उन्होंने खिलाड़ियों की तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। माइकल ब्रेसवेल ने मैच के बाद कहा, “यह हमारी तरफ से एक पूरा परफॉर्मेंस था और मुझे टीम पर गर्व है। हम हाफ टाइम में बहुत खुश थे। हमने बहुत अच्छी बॉलिंग की। यह बॉल से एक टिपिकल कीवी परफॉर्मेंस था। हम सच में कुछ भी चेज करने के लिए तैयार थे।"

IND vs NZ: Michael Bracewell
IND vs NZ: Michael Bracewell

IND vs NZ: किन दो कीवी खिलाड़ियों ने भारत से छीनी जीत?

न्यूजीलैंड के कप्तान ने आगे कहा, "उन्होंने बहुत अच्छी बॉलिंग की, और जिस तरह से खिलाड़ियों ने खुद को ढाला और प्रेशर को संभाला, वह शानदार था। फिर डेरिल और यंग ने मैच भारत से छीन लिया। बल्लेबाजों ने कंडीशंस को बहुत अच्छे से पढ़ा। हमें खुद को ढालने और गेम को सीधे टक्कर देने पर गर्व है। उसने बहुत अच्छी बॉलिंग की। भारत में डेब्यू करना कभी आसान नहीं होता। उसने (जेडेन लेनोक्स) मुश्किल ओवर फेंके।”

IND vs NZ: Daryl Mitchell and Will Young
IND vs NZ: Daryl Mitchell and Will Young

सीरीज का आखिरी मुकाबला कब?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार, 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है। आखिरी मैच के दौरान कई चीजें दांव पर लगी होगी।

Read More: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़कर रच दिया इतिहास, धोनी का रिकॉर्ड किया ध्वस्त!

KL Rahul Celebration: केएल राहुल ने मुंह में उंगली डालकर क्यों सेलिब्रेट किया शतक? जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप

WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की पहली जीत, यूपी वॉरियर्स को करना पड़ा लगातार तीसरी हार का सामना; जानें मैच का पूरा हाल