New Zealand Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के पहले सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वाड का ऐलान, केन विलियमसन की हुई वापसी

New Zealand Squad: न्यूज़ीलैंड ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। सबसे बड़ी खबर है केन विलियमसन की टेस्ट क्रिकेट में वापसी।

iconPublished: 24 Nov 2025, 09:05 AM
iconUpdated: 24 Nov 2025, 09:17 AM

New Zealand squad for Test Series: वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है और इसमें सबसे बड़ा नाम है दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन की वापसी। टॉम लैथम की कप्तानी में 14 सदस्यीय टीम चुनी गई है। यह टेस्ट सीरीज 2 दिसंबर से क्राइस्टचर्च में शुरू होगी, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 10 और 18 दिसंबर को वेलिंगटन और तोरंगा में खेला जाएगा।

विलियमसन आखिरी बार दिसंबर 2024 में टेस्ट क्रिकेट में नजर आए थे और अब फिर से वे टीम की बल्लेबाज़ी को मजबूती देते नजर आएंगे। तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर को दो साल बाद टेस्ट टीम में जगह मिली है। उनका आखिरी मुकाबला 2023 में खेला गया था। वहीं टीम मैनेजमेंट ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा बरकरार रखते हुए जैकब डफी और जेक फॉक्स को भी शामिल किया है, जिन्होंने इसी साल ज़िम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था।

युवा गेंदबाजों को मिला बड़ा मौका

जैकब डफी और जेक फॉक्स को दोबारा मौका मिलना टीम की भविष्य योजनाओं का हिस्सा माना जा रहा है। फॉक्स ने अपने डेब्यू मैच में सिर्फ 75 रन देकर 9 विकेट चटकाए थे, जिसने चयनकर्ताओं को प्रभावित किया। हेड कोच रॉब वॉल्टर ने कहा “जेक ने डेब्यू में शानदार प्रदर्शन किया था और लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में उनकी बढ़त के चलते वे फिर से चयन के योग्य साबित हुए हैं।”

IMG 1859

जैमीसन और फिलिप्स बाहर, मिचेल फिट होकर वापस

काइल जैमीसन और ग्लेन फिलिप्स को पहले टेस्ट के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। दोनों खिलाड़ी अभी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और उनके लिए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी का एक अलग रोडमैप तैयार किया गया है। वहीं वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे में ग्रोइन इंजरी का शिकार हुए डेरिल मिचेल फिट होकर वापसी करने में सफल रहे हैं। मैट फिशर, विल ओ’रॉर्क और बेन सीयर्स चोटिल होने के कारण इस सीरीज में उपलब्ध नहीं रहेंगे।

वापसी पर क्या बोले कोच?

केन विलियमसन की वापसी ने टीम कैंप में आत्मविश्वास भर दिया है। उनकी लय और शांत बल्लेबाजी न्यूज़ीलैंड के लिए हमेशा अहम रही है। कोच वॉल्टर ने कहा “मैदान पर केन की क्षमता किसी से छिपी नहीं है। उनका अनुभव और नेतृत्व इस टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने लाल गेंद क्रिकेट के लिए खुद को पूरी तरह तैयार किया है।”

न्यूज़ीलैंड टेस्ट स्क्वॉड

टॉम लैथम (कप्तान), विल यंग, केन विलियमसन, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, जेक फॉक्स, मेट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सैंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर

Read More Here:

Indian Squad Released: SA के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड जारी, केएल राहुल बनें कप्तान, ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी

IND vs PAK मैच में हुआ हैंडशेक, देखें VIDEO; क्रिकेट मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मिलाए हाथ

IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल