IND vs NZ: 11 जनवरी से शुरू होने वाले भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज की टीमों का ऐलान कर दिया है।
IND vs NZ: केन विलियमसन OUT, सेंटनर बने T20 कप्तान! भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड ने किया स्क्वॉड का ऐलान
New Zealand Announce Squad for India Tour 2026: अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत के चुनौतीपूर्ण दौरे पर आ रही है। 11 जनवरी से शुरू होने वाली इस व्हाइट बॉल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है।
इस दौरे की सबसे बड़ी खबर दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन की गैरमौजूदगी है, जो वनडे और टी20 दोनों ही सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
मिचेल सैंटनर की हुई वापसी
वहीं टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अनुभवी ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया है। सैंटनर हाल ही में ग्रोइन इंजरी से उबरकर वापसी कर रहे हैं और उनकी अगुआई में कीवी टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी तैयारियों को मजबूत करना चाहेगी। टी20 टीम में रचिन रविंद्र, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जो किसी भी परिस्थिति में मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।
केन विलियमसन IND vs NZ भारत दौरे से बहार
केन विलियमसन के टीम में न होने को लेकर काफी चर्चा है। विलियमसन ने हाल ही में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, जिसके चलते उनका टी20 टीम में न होना तय माना जा रहा था। हालांकि, उन्होंने इस दौरे की वनडे सीरीज से भी दूरी बनाए रखने का फैसला किया है।
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड का पूरा स्क्वॉड
- वनडे टीम: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवोन कॉनवे, काइल जेमिसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, विल यंग, आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), निक केली, जेडन लेनोक्स, हेनरी निकोल्स और माइकल राय।
- टी20 टीम: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्क्स, मैट हेनरी, काइल जेमिसन, बेवन जैकब्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र और ईश सोढ़ी।
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन