झूठ बोल रहा है पाकिस्तान! नए वीडियो से हुआ खुलासा, संजू सैमसन ने पकड़ा फखर जमान का सही कैच; VIDEO

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत से मिली हार के दौरान फखर जमान (Fakhar Zaman) के आउट होने पर मचा विवाद अब खत्म हो गया है। एक ताज़ा वीडियो सबूत सामने आया है, जिसने तीसरे अंपायर के फैसले को पूरी तरह से सही साबित कर दिया है।

iconPublished: 22 Sep 2025, 01:16 PM
iconUpdated: 22 Sep 2025, 01:19 PM

Fakhar Zaman Out Controversy: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए सुपर-4 मुकाबले में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) तीसरे ओवर में आउट दिए गए, जिस पर मैदान से लेकर टीवी स्टूडियो तक हंगामा मच गया।

हालांकि अब सामने आए नए वीडियो सबूत ने यह साफ कर दिया है कि विकेटकीपर संजू सैमसन ने कैच बिल्कुल सही तरीके से पकड़ा था और तीसरे अंपायर का फैसला सही था।

क्या है पूरा मामला?

ये घटना मैच के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर घटी। भारत के तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ने ऑफ-कटर गेंद फेंकी, जिस पर फखर जमान (Fakhar Zaman) ने ऑफ साइड में शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधे विकेटकीपर संजू सैमसन की ओर गई। सैमसन ने डाइव लगाकर शानदार कैच लपका, लेकिन गेंद जमीन के बेहद करीब थी। इसी वजह से मैदानी अंपायरों ने फैसला तीसरे अंपायर को रेफर कर दिया।

तीसरे अंपायर ने कई एंगल से रिप्ले देखने के बाद फखर को आउट करार दिया। हालांकि, इस फैसले से फखर जमान बेहद नाराज दिखे और मैदान छोड़ते समय उन्होंने गुस्सा भी जाहिर किया।

वायरल वीडियो ने किया खुलासा

इस कैच पर अब सोशल मीडिया पर आए ताजा वीडियो ने इस विवाद को खत्म कर दिया है। स्लो-मोशन और ज़ूम किए गए फुटेज में साफ दिखा कि संजू सैमसन के ग्लव्स गेंद के नीचे थे और कैच पूरी तरह से क्लीन था। इस तरह तीसरे अंपायर का फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और भारतीय खेमे को राहत मिली।

पाक दिग्गजों ने उठाए थे सवाल

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर और मिस्बाह-उल-हक ने भी अंपायरिंग पर सवाल उठाए। शोएब ने तो यहां तक कहा कि आईसीसी को सभी 26 कैमरा एंगल जारी करने चाहिए, जबकि मिस्बाह ने इसे जल्दबाजी में लिया गया फैसला बताया। दोनों का दावा था कि गेंद जमीन को छूकर सैमसन के हाथों में गई।

Read More Here:

हारिस रऊफ पर लगेगा फाइन? ‘प्लेन क्रैश जेस्चर’ से भारतीय फैंस को भड़काया, जानें क्या कहती है ICC रूलबुक

भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News