T20 WC 2026 के लिए नीदरलैंड ने किया स्क्वाड, इस अनुभवी खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नीदरलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी खिलाड़ी को टीम की कमान सौंपी गई है।

iconPublished: 12 Jan 2026, 10:25 PM
iconUpdated: 12 Jan 2026, 10:31 PM

T20 वर्ल्ड कप 2026 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और टूर्नामेंट के आगाज में अब एक महीने से भी कम का समय बचा है। इसी बीच यूरोप की मजबूत टीमों में शामिल नीदरलैंड ने भारत और श्रीलंका में होने वाले ICC मेंस T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

यह नीदरलैंड का लगातार छठा T20 वर्ल्ड कप होगा, जो इस बात का संकेत है कि टीम ने सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है। टूर्नामेंट में नीदरलैंड को ग्रुप A में जगह दी गई है, जहां उसे कई मजबूत टीमों से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

T20 WC 2026: स्कॉट एडवर्ड्स बने कप्तान

नीदरलैंड टीम की कमान एक बार फिर अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में सौंपी गई है। एडवर्ड्स के पास कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वह पहले भी टीम को कई अहम मुकाबलों में लीड कर चुके हैं। उनके साथ सीनियर खिलाड़ियों के तौर पर रोलोफ वैन डेर मेरवे और मैक्स ओ’डाउड जैसे अनुभवी नाम शामिल हैं, जिससे टीम संतुलित और मजबूत नजर आ रही है।

Netherlands celebrate their championship win, Italy vs Netherlands, ICC Men's T20 World Cup Europe Region Final, The Hague, July 11, 2025

T20 WC 2026: विक्रमजीत सिंह को नहीं मिला मौका

इस स्क्वाड से भारतीय मूल के सलामी बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह को बाहर रखा गया है। बांग्लादेश के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज और स्कॉटलैंड में खेली गई T20 ट्राई-सीरीज में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, जिसके चलते चयनकर्ताओं ने उन्हें टीम में शामिल नहीं किया। हालांकि, उनके ओपनिंग पार्टनर मैक्स ओ’डाउड को टीम में बरकरार रखा गया है।

T20 WC 2026: ग्रुप A में मिले कड़े मुकाबले

नीदरलैंड ने जुलाई 2025 में अपने घर पर मेन्स T20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल जीतकर इस टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था। टूर्नामेंट में उसे ग्रुप A में रखा गया है, जहां मेजबान भारत, पाकिस्तान, नामीबिया और USA जैसी टीमें शामिल हैं।

Michael Levitt and Max O'Dowd gave Netherlands a rapid start, Netherlands vs Sri Lanka, T20 World Cup 2024, Gros Islet, June 16, 2024

T20 WC 2026: पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच

नीदरलैंड अपना T20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WC 2026) अभियान 7 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा। इसके बाद टीम 10 फरवरी को नामीबिया, 13 फरवरी को USA और 18 फरवरी को मेजबान भारत से भिड़ेगी।

Read More Here:

रोहित शर्मा टोटल सेंचुरी - टेस्ट, वनडे और T20 में कितने शतक लगाए हैं?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन