नेपाल से छीनी गई टी20 वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी, Gen Z Protest प्रोटेस्ट के कारण बदला वेन्यू

Gen Z Protest: नेपाल (Nepal) में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसक विरोध प्रदर्शन के कारण काठमांडू को ब्लाइंड महिला टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी से हटा दिया गया है।

iconPublished: 12 Sep 2025, 10:05 AM
iconUpdated: 12 Sep 2025, 10:09 AM

Women Blind T20 World Cup Venue: नेपाल (Nepal) में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसक विरोध प्रदर्शनों ने अब वहां क्रिकेट के भविष्य को बड़ा झटका दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि काठमांडू से इस साल होने वाले ब्लाइंड महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन ली गई है।

बता दें कि यह टूर्नामेंट अब 11 से 25 नवंबर तक भारत में खेला जाएगा। इसमें 7 टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान के मैचों की मेजबानी के लिए किसी न्यूट्रल वेन्यू पर विचार किया जा रहा है।

Nepal से क्यों छीनी मेजबानी?

क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) ने एक बयान में इस फैसले की पुष्टि की है। बयान के अनुसार, "शुरुआत में काठमांडू को तीसरे मेजबान शहर के रूप में चुना गया था, जहां पाकिस्तान के मैच होने थे। हालांकि, नेपाल में मौजूदा हालात को देखते हुए, एक वैकल्पिक वेन्यू पर विचार किया जा रहा है।"

Nepal was stripped of the hosting rights of Women Blind T20 World Cup Venue due to Gen Z protest

जेन जी प्रोटेस्ट क्या है?

दरअसल, नेपाल (Nepal) में सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए। इस प्रदर्शन का नाम जेन जी प्रोटेस्ट दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि इसमें 30 लोगों की मौत हो गई और एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए। इन प्रदर्शनों के बाद नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा भी देना पड़ा था। मौजूदा स्थिति को देखते हुए, नेपाल सेना ने काठमांडू घाटी के तीन जिलों में कर्फ्यू लगा रखा है।

भारतीय टीम का हुआ ऐलान

टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान भी कर दिया गया है। कर्नाटक की दीपिका टी.सी. को कप्तान और महाराष्ट्र की गंगा एस. कदम को उपकप्तान बनाया गया है। टीम का चयन देशभर में हुए टैलेंट हंट से 56 खिलाड़ियों में से किया गया।

सीएबीआई के अध्यक्ष डॉ. महंतेश जी. किवादसन्नवर ने कहा, “यह विश्व कप सिर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि साहस, कौशल और समावेशिता का उत्सव है। भारत में इसकी मेजबानी करना गर्व की बात है और मुझे विश्वास है कि हमारी टीम शानदार प्रदर्शन करेगी।”

  • फुल्ली ब्लाइंड (B1): सिमु दास, पी. करुणा कुमारी, अनु कुमारी, जमुना रानी तुडू, काव्या वी।
  • कम दृष्टि (B2): अनेखा देवी, बसंती हंसदाह, सिमरनजीत कौर, सुनीता सराठे, परबती मरांडी।
  • आंशिक दृष्टि (B3): दीपिका टीसी (कप्तान), फुला सोरेन, गंगा एस. कदम (उपकप्तान), काव्या एनआर, सुषमा पटेल, दुर्गा येवले।

Read More Here:

एशिया कप के बीच बीसीसीआई ने दी Shreyas Iyer को बड़ी जिम्मेदारी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेंगे कप्तानी

FACT CHECK: हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल ने भी बदला हेयर स्टाइल? जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर का सच

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News