BCCI: टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स की तैयारी के लिए नेपाल क्रिकेट टीम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जमकर अभ्यास कर रही है।
VIDEO: पहले अफगानिस्तान और अब नेपाल क्रिकेट को BCCI ने दी पनाह, बेंगलुरु में पड़ोसी टीम ने किया अभ्यास

BCCI host Nepal Cricket for Training: नेपाल क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने की तैयारी में जुटी हुई है। उन्हें इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर्स खेलने हैं, जिसके लिए वे जमकर अभ्यास कर रहे हैं। टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स की ट्रेनिंग के लिए बीसीसीआई ने बड़ा सहयोग दिया है।
इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए नेपाल क्रिकेट टीम बीसीसीआई (BCCI) सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण ले रही है। इससे पहले भी बीसीसीआई ने नेपाल क्रिकेट की ट्रेनिंग में अहम भूमिका निभाई थी। इस बार टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए वे पूरी सुविधाओं के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं।
भारत में अभ्यास कर रही है नेपाल टीम
12 अगस्त को बीसीसीआई सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर जानकारी दी कि नेपाल क्रिकेट टीम बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 2 सप्ताह के लिए अभ्यास कर रही है। बीसीसीआई ने बताया कि खिलाड़ी सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अपने स्किल, फिटनेस और मुकाबले के दौरान की परिस्थितियों पर काम कर रहे हैं।
As part of their preparation for the ICC Men’s T20 World Cup Qualifiers, the Nepal national team trained at the BCCI Centre of Excellence over a focused two-week camp 👌
— BCCI (@BCCI) August 12, 2025
Making full use of the facilities, the team worked across skill, fitness, and game scenarios to gear up for… pic.twitter.com/Xr7XPbHghr
पहले भी BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कर चुकी है अभ्यास
पिछले साल अगस्त में भारत ने इसी उत्कृष्टता केंद्र में नेपाल टीम के प्रशिक्षण में सहयोग किया था। वहीं, जून 2024 में टी20 विश्व कप से पहले नेपाल ने बड़ौदा और गुजरात क्रिकेट संघ की टीमों के साथ एक त्रिकोणीय टी20 अभ्यास टूर्नामेंट भी खेला था। टी20 विश्व कप क्वालीफायर इस साल अक्टूबर में होने वाले हैं।
अफगानिस्तान के बाद अब BCCI ने नेपाल को दी पनाह
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया की मजबूत टीमों में से एक है। उन्हें 2017 में आईसीसी का फुल टाइम मेंबर का दर्जा मिला था। 2024 टी20 विश्व कप में उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी और आईसीसी विश्व कप 2023 में भी शानदार प्रदर्शन किया था।
उनकी इस सफलता में बीसीसीआई ने भी अहम भूमिका निभाई थी, जहाँ बीसीसीआई ने उन्हें ग्रेटर नोएडा में अभ्यास और मुकाबलों के लिए होम ग्राउंड दिया था। इसके अलावा उन्हें कई अन्य मैदान भी मुकाबले होस्ट करने के लिए उपलब्ध कराए गए थे। अफगानिस्तान के अभ्यास और ट्रेनिंग में बीसीसीआई और उनके कोच का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अब अफगानिस्तान के बाद बीसीसीआई नेपाल क्रिकेट को भी बेहतर बनाने का प्रयास कर रही है।
Read More Here: