Nepal: नेपाल के साथ इस टीम ने भी 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया क्वालीफाई, अब सिर्फ 1 की जगह बाकी

Nepal, 2026 T20 World Cup: नेपाल ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेपाल के साथ एक दूसरी ने भी टूर्नामेंट में जगह पक्की की है।

iconPublished: 15 Oct 2025, 11:01 PM
iconUpdated: 15 Oct 2025, 11:34 PM

Nepal, 2026 T20 World Cup: नेपाल क्रिकेट टीम ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नेपाल (Nepal) के साथ ओमान (Oman) ने भी अगले साल खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में अपनी जगह पक्की कर ली है। नेपाल और ओमान टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने वाली 18वीं और 19वीं टीमें बनीं। अब सिर्फ एक टीम की जगह और बाकी है।

पिछले संस्करण (T20 World Cup 2024) की तरह 2026 के टी20 वर्ल्ड कप में भी कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें 19 ने अपनी जगह पक्की कर ली है। दोनों टीमों ने ईस्ट एशिया पैसिफिक के जरिए विश्व कप में कदम रखा। अब एक टीम और आनी बाकी है।

टेबल में टॉप रहने से दोनों टीमों को मिली जगह (Nepal)

ओमान और नेपाल पहले से ही पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थे, लेकिन यूएई के जरिए समोआ को 77 रनों से हराने के बाद उनका क्वालीफिकेशन पक्का हो गया। इस नतीजे ने बाकी क्वालीफाइंग स्थान पर यूएई की पकड़ को और मजबूत कर दिया।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

ओमान तीसरी बार खेलेगा विश्व कप (Oman)

2026 में ओमान तीसरा टी20 विश्व कप खेलेगा। अमेरिकी और वेस्टइंडीज में खेले गए पिछले 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी ओमान ने जगह बनाई थी। वहीं सबसे पहले टीम ने 2016 में टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में ओमान की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

View this post on Instagram

A post shared by ICC (@icc)

नेपाल भी खेलेगी तीसरा टी20 विश्व कप (Nepal)

ओमान की तरह नेपाल भी 2026 में तीसरे टी20 विश्व कप के लिए मैदान पर उतरेगी। भारत के पड़ोसी देश ने सबसे पहले 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था। नेपाल ने पिछले सीजन यानी 2024 में भी टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था। अब देखने वाली बात होगी कि अगले विश्व कप में नेपाल टीम कैसा प्रदर्शन करती है।

Read more: W,W,W... सिलेक्टर्स पर तंज कसने के बाद मोहम्मद शमी ने रणजी में बरपाया कहर, एक ओवर में चटकाए 3 विकेट

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अंत में रवाना हुए मोहम्मद सिराज, कुलदीप-अक्षर और कोच बने ट्रैवलिंग पार्टनर

IPL 2026: संजू सैमसन आए दिल्ली कैपिटल्स के निशाने पर, केएल राहुल को इस टीम ने किया टारगेट; जानिए बड़ा अपडेट