NEP vs WI 2nd T20I: नेपाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल में 90 रनों से जीत दर्ज करते हुए एतिहासिक सीरीज अपने नाम कर ली।
NEP vs WI: नेपाल ने क्रिकेट जगत को किया हैरान, 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को सीरीज में दी मात; दूसरा मैच 90 रन से हराया!

Table of Contents
NEP vs WI 2nd T20I Highlights: नेपाल क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए वेस्टइंडीज को दूसरा टी20 भी हरा दिया। इस बार नेपाल ने वेस्टइंडीज को 90 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ उन्होंने सीरीज में जीत भी दर्ज कर ली। टीम को जीत दिलाने में आसिफ शेख, संदीप जोरा और मोहम्मद आदिल आलम ने अहम योगदान दिया।
पहले बैटिंग करने वाली नेपाल के लिए आसिफ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के लगाकर 68* रन बनाए। इसके अलावा संदीप ने 39 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्कों की मदद से 63 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। वहीं आदिल आलम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
Sharjah echoes in history.#Rhinos crush West Indies by 90 runs to take the series!#NepalCricket pic.twitter.com/TMpen5Ru7Q
— CAN (@CricketNep) September 29, 2025
पहले बैटिंग में नेपाल का दमदार प्रदर्शन (NEP vs WI)
शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नेपाल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रनों का टोटल बोर्ड पर लगाया।
टीम के लिए आसिफ शेख सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान वेस्टइंडीज के लिए काइल मेयर्स और कप्तान अकील हुसैन ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए।
रन चेज में वेस्टइंडीज फ्लॉप (NEP vs WI)
रन चेज के लिए मैदान पर उतरी वेस्टइंडीज की टीम 17.1 ओवर में सिर्फ 83 रन पर ऑलआउट हो गई। लिहाजा चार बार वर्ल्ड कप (2 बार वनडे और 2 बार टी20) का खिताब जीत चुकी वेस्टइंडीज ने मुकाबला 90 रनों से गंवा दिया। मुकाबले के साथ टीम सीरीज से भी हाथ धो बैठी।
नेपाल की गेंदबाजी ने किया कमाल (NEP vs WI)
नेपाल के गेंदबाजों ने अपने आगे वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया। टीम के लिए मोहम्मद आदिल आलम ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इस दौरान आदिल ने 4 ओवर में 24 रन खर्च किए।
इसके अलावा कुशल भुर्टेल ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। कुशल ने 2.1 ओवर में 16 रन लुटाए। बाकी ललित राजबंशी, करण केसी और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 1-1 विकट अपने नाम किया।