Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की वाइफ हिमानी मोर 1.5 करोड़ रुपये की जॉब ऑफर ठुकरा चुकी हैं। इस बारे में उनके पिता ने खुलासा किया।
नीरज चोपड़ा की वाइफ ने क्यों ठुकराया 1.5 करोड़ का जॉब ऑफर? पिता ने खोला बड़ा राज

Neeraj Chopra Wife Rejects 1.5 Crore Job Offer: दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) की वाइफ हिमानी मोर को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हिमानी के पिता और सर्कल कबड्डी के मशहूर खिलाड़ी रहे चांदराम मोर ने बेटी हिमानी के बारे में यह राज खोला। टेनिस की पूर्व खिलाड़ी रह चुकी हिमानी ने अपना बिजनेस करने के लिए करोड़ों के जॉब ऑफर को ठुकराया था।
हिमानी को भारत के बाहर 1.5 करोड़ रुपये की जॉब ऑफर मिला था। दैनिक भास्कर से बात करते हुए चांदराम ने यह खुलासा किया। तो आइए जानते हैं कि पूरा माजरा क्या है।
Neeraj Chopra की वाइफ का बड़ा फैसला
इंटरव्यू में हिमानी के पिता ने कहा, "उन्होंने USA में स्पोर्ट्स के जुड़ी 1.5 करोड़ की जॉब का ऑफर ठुकराया और अपने बिजनेस पर फोकस करने का फैसला किया।"

यूरोप में नीरज चोपड़ा के साथ हैं हिमानी
बता दें कि हिमानी इन दिनों पति नीरज के साथ यूरोप में हैं। नीरज यूरोप में अपनी ट्रेनिंग के लिए मौजूद हैं। हाल ही में नीरज ने 90 मीटर का आंकड़ा छुआ था। यह उनके करियर में पहली बार था कि जब उनका जैवलिन 90 मीटर से दूर गया था।

इसी साल हुई दोनों की शादी
इस साल की शुरुआत में नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने हिमाचल में एक निजी समारोह के तहत शादी की थी। नीरज ने इंस्टाग्राम के जरिए अपनी शादी की जानकारी फैंस के साथ साझा की थी। नीरज की शादी से पहले मीडिया में ज्यादा खबरें नहीं चली थीं।
नीरज ने 2020 और 2024 ओलंपिक में जीता मेडल
गौरतलब है कि 2020 में हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। वहीं 2024 के पेरिस ओलंपिक में नीरज ने दूसरे नंबर पर रहते हुए सिल्वर मेडल जीता था। पेरिस में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने खाते में डाला था।
Read more: एशिया कप 2025 से पहले परिवार के साथ महाकाल की शरण में पहुंचे गौतम गंभीर, की भस्म आरती
'देश और जवानों के आगे क्रिकेट...', एशिया कप 2025 भारत-पाक मैच पर आग बबूला हुए हरभजन सिंह