फेंक जहां तक भाला जाए... पहले ही थ्रो में नीरज चोपड़ा ने कर दिखाया कमाल, वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में बनाई जगह

Neeraj Chopra: भारत के नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में पहले ही थ्रो में 84.85 मीटर फेंककर फाइनल में जगह बनाई।

iconPublished: 17 Sep 2025, 05:23 PM
iconUpdated: 17 Sep 2025, 05:38 PM

Neeraj Chopra qualifies for the World Athletics Championship final: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने जापान में हो रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में एक बार फिर अपने क्लास का सबूत दिया। क्वालीफिकेशन राउंड में नीरज (Neeraj Chopra) ने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर का थ्रो फेंकते हुए सीधे फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन नीरज लगातार 5वीं ग्लोबल चैंपियनशिप में सिर्फ एक ही थ्रो के दम पर फाइनल में पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2021 ओलंपिक, 2022 और 2023 वर्ल्ड चैंपियनशिप, और 2024 ओलंपिक में भी यही कारनामा कर चुके हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर होंगी कि क्या वह खिताब का बचाव कर लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन पाते हैं।

सचिन यादव भी पहुंचे फाइनल में

भारत के लिए डबल खुशी की बात रही। नीरज के अलावा सचिन यादव ने भी शानदार प्रदर्शन किया और 83.67 मीटर का थ्रो फेंककर फाइनल में एंट्री बना ली। सचिन ने इसी साल एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था और अब बड़े मंच पर खुद को साबित करने उतरेंगे।

जूलियन वेबर ने दूसरे प्रयास में क्वालीफाई किया

जर्मनी के जूलियन वेबर ने 87.21 मीटर का जबरदस्त थ्रो फेंककर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, इसके लिए उन्हें दूसरे प्रयास की जरूरत पड़ी।

Image

फाइनल में Neeraj Chopra बनाम नदीम का महामुकाबला

फाइनल में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान की टक्कर पर होंगी। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को पाकिस्तान के अरशद नदीम से कड़ी चुनौती मिलने वाली है। पेरिस ओलंपिक 2024 में नदीम ने 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था, जबकि नीरज 89.45 मीटर के साथ सिल्वर पर रुके थे। अब चोपड़ा के पास ओलंपिक की हार का बदला लेने और लगातार दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का शानदार मौका होगा।

Read More: Mohammad Yousaf: मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव से गिड़गिड़ाकर मांगी माफी, लेकिन अब इस भारतीय को किया टारगेट!

स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में जड़ा शतक, अपने नाम किया खास रिकॉर्ड

Follow Us Google News