IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल की क्लास लगा डाली।
'ये क्राइम है...' नवजोत सिंह सिद्धू ने LIVE मैच में गौतम गंभीर और शुभमन गिल को धोया, कह डाली ये बात

Table of Contents
IND vs ENG Test, Navjot Singh Sidhu: ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच के आखिरी दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 4 विकेट की जरूरत है तो वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड टीम को 35 रनों की। ओवल टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप के पैर में हैरी ब्रूक की एक गेंद लग गई थी। जिसके चलते वो ठीक से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे।
टीम इंडिया का पेस अटैक इस मैच में आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर निर्भर है। ऐसे में आकाश दीप के मैदान से बाहर हो जाने पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लग सकता था। आकाश दीप देश के लिए अपने दर्द को भूल गए और इंजेक्शन लेकर मैदान पर खेलने उतरे।

गंभीर और गिल पर भड़के Navjot Singh Sidhu
इस चीज को देखकर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और फिलहाल कमेंट्री कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने हेड कोच गौतम गंभीर और टीम के कप्तान शुभमन गिल पर जमकर भड़ास निकाली। सिद्धू का मानना है कि टीम के पास एक ऐसा तेज गेंदबाज है जो पूरी तरह से फिट है लेकिन इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट आधे फिट खिलाड़ियों को लगातार मौका दे रही है।
— The Game Changer (@TheGame_26) August 3, 2025
क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू?
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा, आप इंजेक्शन के साथ आकाश दीप को एक टेस्ट मैच में खिला रहे हैं जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बेंच पर बैठे हुए हैं। आपने उन्हें क्यों नहीं खिलाया? आधे फिट गेंदबाजों के साथ जाना गुनाह है। ये एक बहुत बड़ा क्राइम है।’

इंजेक्शन लिया? देश के लिए दर्द भूला ये भारती सूरमा, इंडियन कैप्टन ने बीच मैदान पूछा हाल
आकाश दीप को लगी चोट
आकाश दीप की बात की जाए तो उन्हें ये चोट पांचवे टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय लगी। इंग्लैंड के खिलाड़ी हैरी ब्रूक ने एक शॉट खेला जो सीधा आकाश दीप के पिंडली पर लगा और उन्हें काफी दर्द में देखा गया। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल भी आकाश से पूछ रहे थे कि क्या उन्होंने इंजेक्शन लिया है।