'गौतम गंभीर ने बदलाव...', आखिर अंदर की बात आ ही गई सामने, नवजोत सिंह सिद्धू ने फोड़ा बम!

Gautam Gambhir: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गंभीर की आलोचना करने वालों को जवाब देते हुए कई अंदरुनी बातें भी सामने रखी हैं।

iconPublished: 06 Aug 2025, 11:37 PM

Gautam Gambhir Coaching: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म कर दिया। इस सीरीज में भारत ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में बेहतरीन खेल दिखाया और आखिरी टेस्ट में यादगार जीत के साथ सीरीज ड्रॉ की।

इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत के बाद अब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं और इस कड़ी में पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे मुखर होकर अपनी बात रखी है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने Gautam Gambhir की तारीफ

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सिद्धू ने कहा, "हमारे यहां हीरो-वर्शिप बहुत होती है। जब भारत थोड़ा भी खराब खेलता है, तो सब गौतम गंभीर पर चढ़ जाते हैं। लेकिन अब जब टीम ने इतना बेहतरीन खेल दिखाया है, तो क्या अब आप खड़े होकर उन्हें सलाम करेंगे?"

Gautam Gambhir chats with Akash Deep during India's practice session, The Oval, July 29, 2025

उन्होंने कहा कि गंभीर (Gautam Gambhir) को लगातार आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपनी सोच और योजना से समझौता नहीं किया। सिद्धू ने माना कि कुछ फैसलों पर बहस हो सकती है, जैसे कि कुलदीप यादव को खिलाने का मामला, लेकिन गंभीर ने उभरते खिलाड़ियों को मौका देकर भरोसा दिखाया।

Gautam Gambhir की सोच पर सिद्धू का समर्थन

सिद्धू ने कहा कि गंभीर ही थे जिन्होंने वाशिंगटन सुंदर और आकाश दीप जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया। “हां, हो सकता है कि कुलदीप बेहतर ऑप्शन होते, लेकिन गंभीर की अपनी सोच थी। उन्होंने ट्रांजिशन पर जोर दिया और यंगस्टर्स को सपोर्ट किया।"

Gautam Gambhir oversees India's training session, Birmingham, June 30, 2025

युवाओं ने हमेशा रचा है इतिहास

सिद्धू ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, “ब्रिसबेन हो, पर्थ हो या अब इंग्लैंड हर बार इतिहास युवाओं ने ही लिखा है। और इसका क्रेडिट उस इंसान को मिलना चाहिए जिसने उन्हें मौका दिया।"

गौरतलब है कि गंभीर इस दौरे से पहले दबाव में थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद उनकी रणनीतियों पर सवाल उठ रहे थे। लेकिन अब इंग्लैंड में इस बराबरी की सीरीज ने उन्हें फिर से साबित कर दिया है।

Follow Us Google News