'अजीत अगरकर और गौतम गंभीर को तुरंत हटाओ', फेक न्यूज फैलाने वालों पर भड़के सिद्धू, बोले- शर्म आनी चाहिए...

Navjot Singh Sidhu: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फेक न्यूज पर नवजोत सिंह सिद्धू भड़क गए और उन्होंने उन्हें करारा जवाब दिया है।

iconPublished: 20 Oct 2025, 05:07 PM
iconUpdated: 20 Oct 2025, 05:22 PM

Navjot Singh Sidhu on fake news: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद चयनकर्ताओं और हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल उठने लगे हैं।

पिछले कुछ समय से फैंस गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर से नाराज़ नज़र आ रहे हैं, जिसकी बड़ी वजह कप्तानी में बदलाव और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली के भविष्य को लेकर जारी अनिश्चितता है। इस बीच, नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) का एक कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसे देखकर सिद्धू ने खुद नाराज़गी जताई और उसे पूरी तरह फेक बताया।

Nabjot Singh Sidhu फेक न्यूज पर भड़के

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रही थी, जिसमें दावा किया गया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि गौतम गंभीर और अजीत अगरकर को उनके पद से हटा दिया जाए और सम्मानपूर्वक रोहित शर्मा को फिर से कप्तानी सौंप दी जाए, ताकि टीम इंडिया खिताब जीत सके।

इस वायरल पोस्ट को शेयर करते हुए सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने नाराज़गी जताई और लिखा “मैंने ये कभी नहीं कहा, गलत खबरें मत फैलाओ। ये मैंने कभी सोचा तक नहीं था… तुम्हें शर्म आनी चाहिए।” सिद्धू के इस जवाब के बाद पोस्ट साझा करने वाले व्यक्ति ने वह ट्वीट तुरंत डिलीट कर दिया।

Gautam Gambhir, Ajit Agarkar Differ In Long-Term Captaincy Choices. Report Says India Coach Wants... | Cricket News

Navjot Singh Sidhu मना रहे हैं जन्मदिन

इसी बीच, नवजोत सिंह सिद्धू के लिए आज का दिन खास है। आज वे अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं। भारतीय टीम के पूर्व और मौजूदा खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं, वहीं फैंस ने भी अपने अंदाज में सिद्धू को बधाइयाँ भेजी हैं।

READ MORE HERE:

Womens World Cup Points Table: इंग्लैंड ने महिला विश्वकप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई, भारत की बढ़ी मुश्किलें; जानिए अंक तालिका का हाल

INDW vs ENGW: भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ गवाया जीता हुआ मुकाबला, सेमीफाइनल की राह हुई और कठीण

Deepti Sharma: भारतीय महिला ऑल राउंडर दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा मुकाम हासिल करने वाली बनी दूसरी भारतीय खिलाड़ी