Asia Cup 2025: विराट कोहली से भिड़ने वाला खिलाड़ी एशिया कप से अचानक हुआ बाहर, क्या है पूरा मामला?

Asia Cup 2025 के बीच अफगानिस्तान टीम का वो खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गया है जिसने विराट कोहली से आईपीएल के दौरान पंगा लिया था।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 15 Sep 2025, 05:00 PM
iconUpdated: 15 Sep 2025, 05:44 PM

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के बीच राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। आईपीएल के दौरान जिस खिलाड़ी ने विराट कोहली से बीच मैदान पंगा मोल लिया था, वो अचानक से एशिया कप से बाहर हो गया है।

ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अफगानिस्तान का तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक है। नवीन-उल-हक चोट के चलते पूरे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से बाहर हो गए हैं। नवीन की जगह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनका रिप्लेसमेंट अनाउंस कर दिया है।

Naveen-ul-Haq
Naveen-ul-Haq

Asia Cup 2025 के बीच नवीन-उल-हक हुए बाहर

एशिया कप 2025 के बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अफगानिस्तान के अनुभवी तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक एसीसी पुरुष टी20 एशिया कप 2025 से बाहर हो गए हैं। वो अभी भी कंधे की चोट से उबर रहे हैं और एसीबी की मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी मैचों में खेलने के लिए फिट घोषित नहीं किया है। नवीन पूरी तरह से फिट होने तक गहन उपचार और पुनर्वास से गुजरेंगे।

 Image 8007478

तेज गेंदबाज अब्दुल्ला अहमदजई, जो पहले रिजर्व टीम में थे और हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है, को एशिया कप 2025 के लिए मुख्य टीम में शामिल किया गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड नवीन-उल-हक के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है और अब्दुल्ला अहमदजई को आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं देता है।"

अफगानिस्तान ने Asia Cup 2025 में अभी तक एक ही मुकाबला खेला है जिसमें टीम ने धमाकेदार जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान अभी तक ग्रुप बी की टॉपर टीम बनी हुई है। एशिया कप 2025 के बीचो-बीच इस तरह से नवीन-उल-हक को चोटिल होना टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Read More: Asia Cup 2025 Points Table: पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ जीत के साथ नेट रन रेट में किया इजाफा, जानें अंक तालिका का हाल

IND vs PAK: क्या 'रद्द' होगा भारत-पाकिस्तान का मैच? एशिया कप मुकाबले से पहले पूर्व खेल मंत्री ने दिया बड़ा बयान

भारत ने किया बेइज्जत तो बौखलाया पाकिस्तान, अब ICC को दिखा रहा गीदड़-भभकी; अगला मैच 'बॉयकॉट' करने की दी धमकी?

Follow Us Google News