Navdeep Saini on Virat Kohli: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में भारतीय तेज गेंदबाज और विराट कोहली के पूर्व टीम मेट नवदीप सैनी ने किंग कोहली के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है।
NAVDEEP SAINI SPORTS YAARI EXCLUSIVE INTERVIEW: विराट लेने वाले हैं ODI से संन्यास? किंग कोहली की सफेद दाढ़ी पर क्या बोले नवदीप सैनी?

Navdeep Saini on Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। वहीं, इंग्लैंड दौरे से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट की घोषणा की थी। बाद में एक इंटरव्यू में कोहली ने कहा था कि जब दाढ़ी सफेद होने लगे तो समझ जाना चाहिए कि समय आ गया है।
उनके रिटायरमेंट और इस बयान के बाद हाल ही में उनकी एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें उनकी दाढ़ी सफेद नजर आ रही थी। इसके बाद फैंस के बीच एक बार फिर यह डर फैल गया कि विराट कोहली कहीं वनडे क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान न कर दें। हालांकि, विराट कोहली के साथ खेल चुके नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने उनके रिटायरमेंट को लेकर स्पोर्ट्स यारी के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में अपनी राय सामने रखी है।
विराट कोहली के रिटायरमेंट पर क्या बोले Navdeep Saini?
स्पोर्ट्स यारी के एंकर नितिन भरद्वाज ने जब विराट कोहली की हालिया तस्वीर और उनके रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया तो नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने बड़े आत्मविश्वास से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि दाढ़ी का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसका खेल से कोई लेना-देना नहीं है।
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने इंटरव्यू में कहा “मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली रिटायरमेंट लेंगे। ये तो प्राकृतिक चीज है। दाढ़ी सफेद हो गई तो क्या हुआ, खिलाड़ी तो वैसे का वैसा ही है। भइया (विराट कोहली) जरूर आईसीसी विश्वकप 2027 खेलेंगे।”
एकतरफा होगा भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। इस मैच को लेकर भारतीय तेज़ गेंदबाज़ नवदीप सैनी ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारतीय टीम आसानी से यह मैच जीत सकती है।
नवदीप सैनी ने कहा कि हर खिलाड़ी का मकसद हमेशा अपना बेस्ट प्रदर्शन देना होता है। उन्होंने अपने बयान में कहा "जैसे हमेशा करते आई है, वैसा ही करेगी (भारत पाकिस्तान को डॉमिनेट करता आया है)। उस समय पर ऐसा माइंडसेट रहता है कि हमें अपना बेस्ट देना है और ये मैच हमें वैसे ही खेलना है। जैसी परफॉरमेंस पहले भी देते आए हैं, वैसी आगे भी रहेगी।"
ICC ने रोहित-कोहली के साथ किया ब्लंडर, थोड़ी देर बाद सुधारी गलती; बाबर आजम को लगा बड़ा झटका